Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत का मामला, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- हाई लेवल जांच होनी चाहिए
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के मौत के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि गोवा सरकार को इस मौत की जांच करनी चाहिये.

Sonali Phogat Death Case सोनाली फोगाट के मौत के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कि गोवा सरकार को इस मौत की जांच करनी चाहिये. मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवारवाले काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले कि उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये ताकि सच सामने आएगा. दरअसल, गुरुवार को सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दो आरोपियों के खिलाफ बुधवार को अंजुना थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोगाट का पोस्टमॉर्टम किया गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
गोवा पुलिस सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या की धारा जोड़ी है. अधिकारियों के मुताबिक सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर किसी वस्तु से जबरन कई बार वार करने के निशान मिले हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची तो सांगवान और सुखविंदर वासी उनके साथ थे.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन की खबर आई थी. उनके भाई वतन ढ़ाका ने इस बात की पुष्टि की थी. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले गोवा के लिए रवाना हो गये थे. सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हुआ था. बता दें की सोनाली के मौत को लेकर डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक बताया था.
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी, अब बेटी ने दिया ये बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















