Punjab: फगवाड़ा में शिवसेना पंजाब के नेता पर लाठियों से हमला, अस्पताल में भर्ती
Rajesh Palta News: शिवसेना (पंजाब) के नेता राजेश पलटा और उनके साथी शिवरात्रि समारोह के लिए चंदा जमा कर रहे थे. इसी दौरान करीब 6 अज्ञात लोगों ने हाथापाई करते हुए बाद में लाठियों से हमला कर दिया.

Punjab News: पंजाब में फगवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाके में शनिवार शाम छह लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर शिवसेना (पंजाब) के एक नेता को घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि हमले के वक्त शिवसेना (पंजाब) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पलटा और उनके साथी शिवरात्रि समारोह के लिए चंदा एकत्र कर रहे थे. उन्होंने बताया कि करीब 6 अज्ञात लोगों ने किसी बात को लेकर पलटा के साथ हाथापाई की और फिर उन पर लाठियों से हमला कर दिया.
राजेश पलटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पलटा ने हमलावरों के नाम बताए हैं और पुलिस उनकी पहचान कर रही है. उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
Source: IOCL























