Punjab News: पंजाब में कोविड लैब के कर्मचारियों की हड़ताल, कोरोना टेस्टिंग पूरी तरह ठप
बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर एग्री एंड फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी मोहाली में काम करने वाले पंजाब कोरोना लैब यूनियन के अध्यक्ष पलजिंदर सिंह ने कहा इस वादे के साथ नियुक्त किया गया था कि स्थायी किया जाएगा.

Punjab News: पंजाब में वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज (VRDLs) और रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक्स लेबोरेटरी (RDDL) में कोविड टेस्टिंग लैब के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, छंटनी के डर से कर्मचारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे लैब में सैंपलों की टेस्टिंग का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल रीजनल डिसीज डायग्नोस्टिक लैब के कर्मचारियों के पदों को अब बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की तरफ से कम किया जा रहा है. इसके चलते लैब के कुछ कर्मचारियों को लैब में हाजिरी लगाने से हेड डाक्टर ने फोन करके रोक दिया है.
यहां हुई सैंपल की जांच
वहीं लैब की हेड डॉक्टर कमलजीत कौर का कहना है कि उन्हें सेहत विभाग के अधिकारियों की तरफ से जो निर्देश जारी हुए हैं, उसी के मुताबिक कर्मचारियों को जानकारी दी गई है. आरडीडीएल लैब में सैंपलिंग की टेस्टिंग बंद होने के बाद शनिवार को सिविल सर्जन दफ्तर की तरफ से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल मोहाली स्थित कोविड की टेस्टिंग लैब में भेजे गए. जबकि जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को भी सैंपल मोहाली ही भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड पर बोले पंजाब के डीजीपी, 'जल्द ही कटघरे में होगा गोल्डी बराड़'
फरीदकोट यूनिवर्सिटी में हुई काउंसलिंग
आरडीडीडएल में शनिवार से पहले करीब 25 कर्मचारी काम कर रहे थे, इनमें लैब टेक्निशंयस, लैब असिस्टेंट, लैब रिसर्चर, डेटा एनालिसिस के अलावा अन्य पदों पर भी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, जून में बाबा फरीदकोट यूनिवर्सिटी में हुई काउंसलिंग के बाद लैब में कर्मचारियों को तैनात किया गया था. वहीं अब केवल 17 कर्मचारियों को लैब मे आकर काम करने की इजाजत दी गई है, जबकि बाकी कर्मचारियों का कहना है कि वे दो साल से जब से लैब शुरू हुई है, तब से काम कर रहे है.
कोरोना में किया काम
वहीं पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर एग्री एंड फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी मोहाली में काम करने वाले पंजाब कोरोना लैब यूनियन के अध्यक्ष पलजिंदर सिंह ने कहा, हमें इस वादे के साथ नियुक्त किया गया था कि हमें स्थायी किया जाएगा. इतनी दहशत के बीच चरम कोविड लहरों के दौरान हमारी सेवाएं ली गईं. एक समय में ये लैब प्रतिदिन 40,000 से 50,000 सैंपलों की टेस्टिंग करती थी. लगभग 299 स्टाफ सदस्य जून काउंसलिंग सत्र का हिस्सा थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















