Amrit Pal Singh Arrest Operation: अफवाह फैलाने वालों पर भी पंजाब पुलिस की पैनी नजर, 75 ट्विटर अकाउंट किए सस्पेंड
एक तरफ जहां अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है वही दूसरी तरफ अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई जारी है अभी तक 75 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.

Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई और कड़ी होती जा रही है. जहां अभी पंजाब पुलिस ने उसके 144 समर्थकों की गिरफ्तार कर ली है, वही दूसरी तरफ पंजाब पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया जैसे ही कोई गलती जानकारी आ रही है. उसपर तुरन्त कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 75 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
आईजी की लोगों से अपील
जिन 75 लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए है उनमें से कई नामी पत्रकार तक शामिल है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में भी यह मामला उठाया गया था. मीडियाकर्मियों की तरफ से कहा गया था कि प्रेस वालों के अकाउंट सस्पेंड करना उचित नहीं है. इसपर आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं है. इसके बारे में साइबर विभाग को ज्यादा जानकारी होगी. आईजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी गलत जानकारी ना फैलाए. वरना पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी.
अब इंटरनेट सेवाएं 23 मार्च तक बंद
बता दें कि जिन इंटरनेट सेवाओं को पहले 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया था. अब 23 मार्च 2023 तक मोबाईल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन ये इंटरनेट सेवाएं अब पूरे पंजाब में नहीं बल्कि सिर्फ तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिविजन अजनाला, मोहाली में वाईपीएस चौक के आस पास के इलाके और एयरपोर्ट रोड के इलाके में बंद रहेगी. बाकी जिलों में इंटरनेट आज दोपहर 12 बजे के बाद बहाल कर दिया जाएगा. इसके अलावा अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए पंजाब रोडवेज की बसों को भी दो दिन के लिए बंद किया गया था.
यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह मामले पर बोला विश्व हिन्दू परिषद- आतंकवाद की आग में नहीं झुलसेगा पंजाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























