Lakhimpur कांड की बरसी पर पंजाब में रेल की पटरियों पर बैठे किसान, तीन घंटे के लिए ट्रैक जाम
Lakhimpur कांड की बरसी पर पंजाब में किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए. किसान, सोमवार दोपहर 3 बजे तक रेल ट्रैक जाम करेंगे.

Punjab News: पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति की अगुवाई में किसानों ने लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur News) की पहली बरसी पर 3 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया. किसान संगठनों ने तीन घंटे के लिए रेल ट्रैक जाम कर दिया. किसानों ने अमृतसर, गुरदासपुर, फ़िरोज़पुर ज़िलों में 17 जगह रेल ट्रैक पर धरना लगाया.
किसान संगठनों ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच रेल ट्रैक बंद रहेंगे. किसानों के प्रदर्शन से 28 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. वहीं लखीमपुर में तिकुनिया कांड की बरसी मनाई गई. बड़ी संख्या में किसान अन्य प्रदेशों से भी आ रहे हैं.. किसान नेता राकेश टिकैत बरसी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा- लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि घटना की पहली बरसी पर सोमवार को देश भर के किसान इकट्ठा होंगे. टिकैत ने कहा कि देश पिछले साल तीन अक्टूबर को तिकुनिया गांव में हुई हिंसा को कभी नहीं भूल सकता, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी.
कांग्रेस ने साधा निशाना
तिकुनिया कांड में मारे गए चार किसानों व पत्रकार की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से किसान आ रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में एक साल पहले मारे गए किसानों की बरसी मनाते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि किसानों की हत्या में आरोपी अभी भी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल है. कांग्रेस ने संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को अपना समर्थन दिया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- इससे और अपमानजनक बात नहीं हो सकती, जो किसान काले कानून के खिलाफ आंदोलन चला रहे थे उन्हें जानबूझ कर मारा गया और आरोपी एक मंत्रीमंडल सदस्य हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























