फिनलैंड के मॉडल पर पंजाब में पढ़ाई लिखाई
पंजाब सरकार छात्रों में पढ़ाई के डर को दूर करने और शिक्षण पद्धतियों को बदलने के लिए कदम उठा रही है. वे छात्रों को खेल-खेल में सीखने और शिक्षा के बुनियादी ढांचे व निवेश में सुधार पर ध्यान दे रही है.

स्कूली शिक्षा में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार क्रांतिकारी कदम उठा रही है. बच्चों के अंदर से क्लासरूम का डर खत्म हो और शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका बदले, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पढ़ाई का तरीका ऐसा किए जा रहा है, ताकि बच्चे खेल खेल में जरूरी बातें सीख जाएं.
शिक्षा पर इनवेस्टमेंट
मान सरकार पंजाब के भविष्य को सुरक्षित कर रही है. इसके लिए स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण और छात्रों पर इनवेस्टमेंट किया जा रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
फिनलैंड में ट्रेनिंग
पंजाब में यह पहली बार हुआ है, जब शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार ने अपने खर्चे पर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा है. बीते साल पंजाब के 72 प्राइमरी शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेज गया. इसके लिए पीछे मान सरकार का उददेश्य था कि यह शिक्षक पढ़ाने की नई तकनीक, बच्चों के साथ मेलजोल के तौर तरीके सीख सकेंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहते हैं- शिकसह किसी भी समाज की रीढ़ की हड्डी होती है. पंजाब सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इससे हर बच्चे को बिना किसी पक्षपात के उच्च शिक्षा तक पहुंच हासिल हो रही है.
फिनलैंड ही क्यों
दरअसल फिनलैंड बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था और प्रभावशाली टीचिंग के तौर तरीकों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यह स्टूडेंट सेंट्रिक लर्निंग पर जोर देता है. पंजाब सरकार इन क्वालिटी को पंजाब कई शिक्षा व्यवस्था में शामिल करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















