पंजाब: 'किसान अनशन पर... दावतों का आनंद ले रहे बादल और जाखड़ जैसे नेता', भड़के भगवंत मान
Punjab News: पंजाब CM भगवंत मान ने विपक्ष पर किसानों के अनशन के बीच दावतों में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये नेता मंचों पर लड़ते हैं लेकिन निजी आयोजनों में मिलते हैं.

Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार (19 फरवरी) को शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और भाजपा नेता सुनील जाखड़ सहित विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जब राज्य के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं, तब ये नेता "दावतों का आनंद ले रहे हैं."
चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में निशानाभगवंत मान चंडीगढ़ में नवनियुक्त 497 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर उस ऊपरी राजनीतिक वर्ग की असंवेदनशीलता को दर्शाता है, जिसने दशकों तक पंजाब में शासन किया है.
विवाह समारोह में शामिल हुए विपक्षी नेता- मान
मुख्यमंत्री मान ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल के विवाह समारोह का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये नेता मंचों से एक-दूसरे पर हमला करते हैं, लेकिन निजी आयोजनों में मिलकर गले लगते हैं.
'राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को बांटते हैं नेता'
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ये नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोगों को बांटते हैं और अपने भड़काऊ भाषणों से राज्य का सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ते हैं. लेकिन जब निजी समारोह होते हैं, तो वे आपस में दोस्त की तरह मिलते हैं.
'आम आदमी की सरकार चुनें'
भगवंत मान ने कहा कि जनता को ऐसे नेताओं से सावधान रहना चाहिए और हमेशा आम आदमी की सरकार को चुनना चाहिए. उन्होंने सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दावा कर रहे थे कि वे 25 साल तक सत्ता में रहेंगे, उन्हें जनता ने राजनीति से बाहर कर दिया है.
मुख्यमंत्री के इस बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.
ये भी पढ़ें - पंजाब में दिव्यांगों के जीवन में नया सवेरा ला रही मान सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























