Chandigarh New SSP: चंडीगढ़ की नई एसएसपी बनीं कंवरदीप कौर, 2013 बैच की हैं आईपीएस अधिकारी
आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर को चंडीगढ़ की नई एसएसपी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है.

Chandigarh News: पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर को अब चंडीगढ़ का कार्यभार दिया गया है. उन्हें चंडीगढ़ की नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति अगले तीन सालों तक के लिए की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा उनकी नियुक्ति को सहमति दी गई है. इस बारे में विभिन्न विभागों को भी सूचना भेज दी गई है.
आपको बता दें कि कंवरदीप कौर पंजाब कैडर की 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर है. फिलहाल वो पंजाब के फिरोजपुर की एसएसपी है. पिछले दिनों ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा रखा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















