Punjab: बरनाला में AAP प्रत्याशी के लिए CM मान ने किया रोड शो, केवल सिंह ढिल्लों के लिए कह दी बड़ी बात
Punjab Bypoll 2024: पंजाब में उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान ने बरनाला में AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो किया.

Punjab By-Election 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 20 नवंबर को होने वाले बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को बरनाला जिले में एक रोड शो किया. AAP ने हरिंदर सिंह धालीवाल को इस सीट से मैदान में उतारा है, जो दो बार के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है. रोड शो में मीत हेयर भी मौजूद थे. रैली को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि उनकी पार्टी को लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है.
बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों पर कटाक्ष करते हुए सीएम मान ने पूछा कि वह कितनी बार चुनावी हार का स्वाद चखेंगे? मान ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को 2017 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी उम्मीदवार बरनाला नहीं जाते और चंडीगढ़ में ही रहते हैं.
सीएम मान ने अकाली दल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने शिरोमणि अकाली दल पर भी कटाक्ष किया, जो चार विधानसभा क्षेत्रों- डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दरबाहा के लिए उपचुनाव नहीं लड़ रहा है. उन्होंने दावा किया जो लोग कहते थे कि वे 25 साल तक शासन करेंगे, उनके पास अब उपचुनाव लड़ने के लिए चार लोग नहीं हैं.
सीएम मान ने कहा (दिवंगत) प्रकाश सिंह बादल (पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री) गिद्दरबाहा सीट से पांच बार विधायक रहे. लेकिन, इस बार अकाली दल के पास कोई उम्मीदवार नहीं है. वर्ष 2015 की बेअदबी की घटनाओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा. उन्होंने कहा मेरा विश्वास करो, सजा दी जाएगी.
‘हर बार दोगुना और तीन गुना सम्मान दिया’
वहीं सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा हलका बरनाला के उपचुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में वालंटियरों के साथ विशाल रोड शो निकाला. देश और पंजाब से प्यार करने वाले क्रांतिकारी लोगों का जोश और जुनून देखकर बेहद खुशी हुई. बरनाला वालों ने 2014 से लेकर अब तक हर बार दोगुना और तीन गुना सम्मान दिया है. आपका उत्साह बता रहा है कि आप आने वाली 20 नवंबर को झाड़ू फेरकर एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदली, जानें- कब होगी वोटिंग?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























