Punjab News: पंजाब में अब डबल शिफ्ट में चलेंगे सरकारी स्कूल, जानें क्या है यह फैसला होने की वजह?
Chandigarh: कोरोना के बाद सरकारी स्कूलों में छात्रों के दाखिला लेने का रूझान बढ़ा है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में छात्रों की भारी भीड़ हो गई है

Chandigarh News: पंजाब के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों की ज्यादा संख्या को देखते हुए स्कूलों को डबल शिफ्ट में चलाने का फैसला किया है. सभी सरकारी स्कूलों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रमुख सचिव (शिक्षा) द्वारा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हर साल दो पालियों में भीड़भाड़ वाले स्कूलों को चलाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं. इन आवेदनों पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा हो रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, इसलिए सभी सरकारी स्कूलों को डबल शिफ्ट में चलाया जाए.
सुबह की शिफ्ट प्रिंसिपल तो शाम की संभालेंगे वरिष्ठतम शिक्षक
जहां पर प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल एक ही जगह पर चल रहे हैं, वहां पर डबल शिफ्ट चलाने के लिए दोनों स्कूलों के प्रिंसिपलों की सहमति जरूरी होगी. जहां तक स्कूल के प्रबंधन का सवाल है तो गर्मी में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सर्दियों में 7.30 से 1 बजे तक प्रधानाध्यापक रहेंगे. उसके बाद स्कूल के प्रमुख के रूप में कार्य करने के लिए वरिष्ठतम शिक्षक की जिम्मेदारी होगी.
कोरोना के बाद सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर बढ़ा रुझान
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोविड के बाद सरकारी स्कूलों में छात्रों के दाखिला लेने का रूझान बढ़ा है. पंजाब के कई जिलों में छात्रों की संख्या स्कूलों में ज्यादा हो गई है, जिसकी वजह से कक्षाओं में स्टूडेंट्स के बैठने में दिक्कत आ रही थी. इस पूरे बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिक्षक संघों ने कहा है कि सरकार को इस तरह का बदलाव करने के बजाय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Bhagwant Mann in Ludhiana: लुधियाना में AAP का बड़ा ऐलान, मूंग और बासमती पर किसानों को मिलेगी MSP
Source: IOCL























