Watch: 'आम आदमी' की खास गाड़ी, पंजाब चुनाव में स्कूटर से नामांकन दाखिल करने वाले 'आप' विधायक चलाते दिखे करोड़ों की पोर्श कार, वीडियो वायरल
पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो करोड़ों की कार में अपने ऑफिस से जाते दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष ने इस वीडियो पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

APP MLA Drives Luxury Porche: पंजाब में लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके करोड़ों रुपये की कार में चलने का है. दरअसल वह बुधवार को पीले रंग की पॉर्श गाड़ी में अपने ऑफिस पहुंचे. उनकी करोड़ों रुपये की गाड़ी देख हर कोई हैरान रह गया. ऐसा इसलिए कि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव से पहले अपना नामांकन कराने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी.
अब विधायक गुरप्रीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पीले रंग की पॉर्श कार दफ्तर के बाहर खड़ी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कपड़ा लेकर कार को साफ कर रहा है, तभी विधायक दफ्तर से एक शख्स के साथ बाहर निकलते हैं और अपने अंदाज में कार में बैठते हैं. कार का रूफ और बैक साइड खुल जाता है और वह कार में बैठकर निकल जाते हैं. जानकारी के मुताबिक इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह कार उनके बेटे की है.
बीजेपी ने घेरा
इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने विधायक पर चौतरफा हमले शुरू हो गए. बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव तेंजेंद्र सिंह बग्गा ने उन्हें निशाने पर लिया और उनका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अब आम आदमी करोड़ो की कार भी नही चला सकता?' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, 'वाह रे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी...चुनाव से पहले स्कूटर-जीतने के बाद करोडों की पॉर्श कार..लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी पॉर्श कार में अपने ऑफिस पहुंचे... य वही शख्स है जो अपना नॉमिनेशन भरने के लिए स्कूटर पर गए थे. ये ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा.'
पहले कांग्रेस में थे गोगी
बता दें कि वर्तमान में 'आप' विधायक गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर इस पार्टी में आए थे. पार्ची ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए. आप जॉइन करने से पहले गोगी करीब दो दशक तक कांग्रेस में रहे. पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार में वह पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन (PSIEC) में चेयरमैन भी रहे थे. एक बार फिर विधायक गोगी राजनीतिक चर्चा के केंद्र में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























