लुधियाना वेस्ट रिजल्ट: क्या पार्टी में एकजुटता की कमी है? पंजाब कांग्रेस चीफ बोले, 'ये तमाम बातें...'
Ludhiana West Result: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने उपचुनाव में जीत हासिल की. कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे नंबर पर रहे.

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के नतीजे पर पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि ऐसे नतीजे तो आते रहते हैं. उपचुनाव में जो सरकार में होते हैं वो जीत जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने मनी-मसल के दम पर चुनाव जीत लिया है. हमारे वर्कर्स ने बहुत काम किया. किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी.
'आम आदमी पार्टी ये न सोचे कि...'
प्रदेश कांग्रेस चीफ ने कहा कि उपचुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी ये न सोचें कि हमने कोई बहुत बड़ा काम कर लिया है. क्या पार्टी में एकजुटता की कमी है, मीडिया के इस सवाल पर उन्होंने कहा, "ये तमाम बातें आंतरिक मामले होते हैं. मीडिया के माध्यम से इस पर नहीं बात की जा सकती. उसको पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही बात की जा सकती है. लेकिन हमारे वर्कर्स बहुत दमदार तरीके से चुनाव लड़े."
'हमें समीक्षा करने की जरूरत'
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमें अपने आप में समीक्षा करने की जरूरत है. आने वाले दिनों में हम बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे. हम 2027 में बताएंगे कि सेमीफाइनल क्या था और फाइनल क्या था." इसके आगे अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, "ये किसी प्रकार से जीते ये आम आदमी पार्टी के लोग जानते हैं. हमें कहने की जरूरत नहीं है."
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना उन्होंने कहा, "मैं जब सांसद का चुनाव लड़ा था तब बीजेपी को 45 हजार वोट आए थे. बिट्टू साढ़े 14 हजार वोटों से इस क्षेत्र में आगे थे. आज उनको उतनी वोट ही नहीं पड़ी. बीजेपी के अंदर कितने वोट फीसदी की गिरावट आई है. बीजेपी की नैतिकता के आधार पर भी हार हो चुकी है. पंजाब के लोगों ने मुहर लगा दी है कि बीजेपी को यहां स्वीकार नहीं किया जाएगा."
क्या रहे उपचुनाव के नतीजे?
आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने 35179 वोटों के साथ जीत हासिल की. उनका वोट शेयर 39.02 फीसदी रहा. कांग्रेस के भारत भूषण आशु 24542 वोट और 27.22 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी के जीवन गुप्ता 20323 वोटों के साथ तीसरे नंबर रहे. उनका वोट शेयर 22.54 फीसदी रहा. शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को 9.1 फीसदी वोट शेयर के साथ 8203 वोट मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























