लुधियाना: संजीव अरोड़ा ने लिया जीत का सर्टिफिकेट, बेटी थीं साथ, पत्नी बोलीं, 'सब कुछ बढ़िया ही...'
Ludhiana West Byelection Result: आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को 10 हजार 637 वोटों के अंतर से हराया.

लुधियाना विधानसभा उपचुनाव के विजेता आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने रिटर्निर ऑफिसर से जीत का सर्टिफिकेट लिया. इस दौरान उनकी बेटी केतकी अरोड़ा साथ थीं. लुधियाना उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत से पार्टी गदगद है. अपनी जीत पर संजीव अरोड़ा ने लुधियाना की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं के शुक्रगुजार हैं. गुजरात में विसावदर उपचुनाव में मिली जीत पर उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया.
'लोगों की उम्मीदें पूरी होंगी'
संजीव अरोड़ा की जीत से उनका उनका परिवार भी बहुत खुश है. इस जीत पर परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजीव अरोड़ा की पत्नी संध्या अरोड़ा ने कहा कि लुधियाना के डेवलपमेंट का बंदा जीता है तो सबकुछ बढ़िया ही होगा. लोगों की जितनी उम्मीदें हैं सब पूरी होंगी."
'सब का शुक्रिया अदा करते हैं'
बहू गुनीत अरोड़ा ने कहा, "डेवलपमेंट मैन जीत गए हैं. सारा कुछ बहुत बढ़िया हुआ है. सब का हम शुक्रिया अदा करते हैं. उन सब को धन्यवाद जिन्होंने इतनी मेहनत की, आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया."
#WATCH | AAP's Sanjeev Arora wins the Ludhiana West (Punjab) Assembly by-election. He says, "I congratulate the people of Ludhiana. I thank the entire party, its volunteers, workers, the CM and National Convenor Kejriwal ji. I congratulate the party on this victory." https://t.co/8f3W7JNQ0f pic.twitter.com/0HAn3TDqaD
— ANI (@ANI) June 23, 2025
19 जून को हुए उपचुनाव
19 जून को हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार (23 जून) को घोषित किए गए. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आप के गुरप्रीत गोगी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस साल जनवरी महीने में उनका निधन हो गया. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.
10637 वोटों के अंतर से जीते अरोड़ा
इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था. संजीव अरोड़ा को कुल 35179 वोट मिले. कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 24542 वोट मिले. बीजेपी के जीवन गुप्ता 20323 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. अकाली दल के परउपकार सिंह घुमन को 8203 मत प्राप्त हुए. वोट शेयर के आकंड़ों को देखें तो संजीव अरोड़ा को 39.02 फीसदी तो वहीं आशु को 27.22 फीसदी वोट हासिल हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























