Hoshiarpur Tanker Blast: पंजाब के होशियारपुर में एलपीजी टैंकर में विस्फोट, दो की मौत, CM भगवंत मान ने किया ये ऐलान
Hoshiarpur LPG Tanker Blast: होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियालां गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हुई है.

पंजाब के होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियालां गांव के पास हुए एलपीजी टैंकर में विस्फोट में अब तक दो की मौत हो चुकी है. होशियारपुर सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुलदीप सिंह ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है और जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
उन्होंने X पर लिखा, "जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं."
सीएम मान ने आगे लिखा, "ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा."
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਮੰਡਿਆਲਾਂ ਵਿਖੇ ਦੇਰ ਰਾਤ LPG ਗੈਸ ਨਾਲ ਭਰੇ ਇੱਕ ਟੈਂਕਰ ਦੇ ਫਟਣ ਕਾਰਨ ਵੱਡਾ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰਿਆ ਹੈ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕੁੱਝ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਦੁਖਦਾਈ ਮੌਤ ਦੀ ਖ਼ਬਰ ਮਿਲੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕੁੱਝ ਲੋਕ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਦੱਸੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 23, 2025
ਪਰਮਾਤਮਾ ਅੱਗੇ ਵਿੱਛੜੀਆਂ ਰੂਹਾਂ ਦੀ ਆਤਮਿਕ ਸ਼ਾਂਤੀ ਅਤੇ ਜ਼ਖ਼ਮੀਆਂ ਦੀ ਜਲਦ ਸਿਹਤਯਾਬੀ ਲਈ ਅਰਦਾਸ…
23 घायलों का लाया गया था अस्पताल
दूसरी तरफ होशियारपुर सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने पुष्टि की कि गंभीर रूप से झुलसे कुल 23 घायलों को शुक्रवार रात सिविल अस्पताल लाया गया था. इनमें से 15 को विशेष अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है, जिनमें आदमपुर क्षेत्र के दो घायल भी शामिल हैं, जिन्हें उनके परिवार के सदस्य आदमपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे.
#WATCH पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गाँव में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। उपायुक्त आशिका जैन के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग औद्योगिक क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर से जुड़ी सड़क दुर्घटना के कारण लगी, और एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर हैं। pic.twitter.com/4uR8ux3tl0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
उन्होंने बताया कि अभी तक 7 घायलों का सिविल अस्पताल होशियारपुर में इलाज चल रहा है. उन्होंने पुष्टि की कि अब तक दो मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से एक को मृत अवस्था में लाया गया था और दूसरे घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
घायल महिला ने क्या बताया?
हादसे में घायल एक महिला कुसुम ने बताया कि हमारा परिवार 20 सालों से यहां पर रहता है और गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है. कल हम घर के अंदर थे; उसी समय गैस का टैंकर फट गया. मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि यह घटना कैसे हुई. बहुत तेज धमाका हुआ, उसके बाद आग फैल गई. जो गैस फैली उसके कारण चारों तरफ आग फैल गई.
सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक ब्रह्मा शंकर जिंपा और उपायुक्त आशिका जैन स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















