Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा-विधानसभा चुनाव में BJP-JJP में गठबंधन रहेगा या नहीं, सीएम खट्टर ने कही ये बड़ी बात
Lok Sabha Elections 2024: साल 2024 के लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसको लेकर सीएम खट्टर ने बड़ा बयान दिया है.

Haryana News: पिछले दिनों हरियाणा के बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में जुबानी जंग जोरों पर थी. जेजेपी-बीजेपी को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते है कि इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा या फिर दोनों के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे. हालांकि दोनों ही पार्टियों अलग-अलग अपने चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं से जब भी गठबंधन को लेकर सवाल किया जाता है तो कहां जाता है कि वो मिलकर चुनाव लड़ने वाले है. वहीं अब जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन बना रहेगा या नहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है.
जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बोले सीएम खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन का फैसला केंद्रीय आलाकमान तय करेगा. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश बीजेपी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. आपको बता दें कि बीजेपी और जेजेपी हमेशा से सहयोगी पार्टी नहीं रही है बल्कि 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए दोनों साथ आए है. सीएम खट्टर ने कहा कि 2 प्रकार के गठबंधन होते हे एक तो दो पार्टियों के बीच गठबंधन दूसरा फर्श पर गठबंधन. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पार्टियों के बीच वाला गठबंधन नहीं था क्योंकि हमने चुनाव से पहले गठबंधन नहीं किया था. बल्कि सत्ता में बने रहने और कांग्रेस को सत्ता से दूर करने के लिए चुनाव के बाद गठबंधन किया गया था.
राजनीतिक जरूरतों की वजह से हुआ गठबंधन
वहीं सीएम खट्टर ने आगे कहा कि जहां तक अगले चुनाव की बात है तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गठबंधन को लेकर फैसला करेगा. ये प्रदेश बीजेपी का कोई विषय नहीं है. लेकिन इसपर अभी मंथन चल रहा है. सीएम खट्टर ने कहा कि अभी इस विषय पर निर्णय लेने के लिए काफी समय है. कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन राजनीतिक जरूरतों की वजह से हुआ है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में 10 लाख मजदूर हड़ताल पर, 1840 मंडियों में खड़ा हुआ संकट, धान लेकर आए किसान परेशान
Source: IOCL























