Haryana News: HIV के इलाज के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, जानें- कैसे मिलेगी यह सुविधा
Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के एचआईवी मरीजों के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत कई सारी मेडिकल सुविधाएं मुफ्त कर दी है.

Haryana HIV News: हरियाणा सरकार ने आज एचआईवी मरीजों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के (PPP) मोड के तहत राज्य में एचआईवी रोगियों को रेडियोलॉजिकल परीक्षण जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही राज्य में एचआईवी के मरीजों को सात श्रेणियों में शामिल किया गया है, जिन्हें पीपीपी मोड के तहत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जा रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सरकार की मंजूरी के बाद अब एचआईवी पीड़ित मरीजों को पीपीपी मोड के तहत सरकारी अस्पतालों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस सुविधा के तहत यूएसजी, सीटी स्कैन और एमआरआई सहित सभी प्रयोगशाला जांच एवं रेडियोलॉजिकल जांच नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.
इन श्रेणी के लोगों को मिलेगी मुफ्त सुविधा
पीपीपी मोड के तहत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क प्राप्त करने वाली सात श्रेणियों में राज्य के बीपीएल एवं शहरी मलीन बस्तियों के मरीज, राज्य सरकार से दिव्यांग भत्ता प्राप्त कर रहे मरीज या किसी भी नि:शुल्क श्रेणी में नहीं आने वाले मरीज, अनुसूचित जाति श्रेणी के मरीज आदि शामिल हैं.
एड्स अब लाइलाज नहीं
एड्स (Aids) को अबतक लाइलाज बीमारी माना जाता है. इसके इलाज को लेकर पूरी दुनियाभर में रिसर्च का दौर जारी है, लेकिन इन सबके बीच अमेरिका (America) से एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, अमेरिका में डॉक्टरों ने एचआईवी पीड़ित एक महिला को ठीक करने का दावा किया है. डॉक्टरों का कहना है कि इस महिला का इलाज स्टेमसेल ट्रांसप्लांट के जरिए हुआ. स्टेमसेल एक ऐसे व्यक्ति ने दान किए थे जिसके अंदर एचआईवी वायरस के खिलाफ कुदरती प्रतिरोध क्षमता थी.
Source: IOCL






















