Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मानहानि केस की नौ मई को होगी अगली सुनवाई, गृह मंत्री अनिल विज पर है ये आरोप
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ हिसार की अदालत में मानहानि का याचिका दायर की. अब इस मामले की सुनवाई 9 मई को होनी है.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी नेता व हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. अब इस केस में हिसार की एक अदालत दायर मानहानि मामले में आरोपियों को तलब करने के लिए अगली सुनवाई नौ मई को करेगी. दुष्यंत चौटाल ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ ड्रग एडिक्ट कहने का मामला दर्ज कराया था.
दुष्यंत चौटाल ने 18 मार्च 2018 को स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये की दवा एवं उपकरण खरीद कथित घोटाले को उजागर किया था. इस घोटाले को उजागर करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 3 अप्रैल 2018 को दुष्यंत चौटाला पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अनिल विज की इस टिप्पणी को लेकर हरियाणा की राजनिति में काफी घमासान हुआ था. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने 7 जुलाई 2018 को अदालत में स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
Haryana News: हरियाणा में किसानों की मासिक आय में इजाफा , जानें- सीएम खट्टर ने क्या कहा?
अब इस मामले की सुनवाई 9 मई को होनी है और अदालत ने इस मामले के आरोपियों को तलब करने का भी आदेश दिया है. इस समय हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी की सरकार है जिसमें बीजेपी की तरफ से हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनया गया है. वहीं जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यंत्री के पद पर हैं. वहीं हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं और कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी हरियाणा में सीएम पद के लिए एक नया चेहरा सामने ला सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















