मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर CM नायब सैनी का पलटवार, कहा-‘ PM मोदी और NDA ने 303 सीटें लेकर...’
Nayab Singh Saini News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम नायब सिंह सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाने के लिए है.

Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है. जिन लोगों की सीटों का आंकड़ा मात्र 100 भी पार नहीं कर पाया, 3 अंकों में भी उनकी सीटें नहीं आईं, वे लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं. पीएम मोदी और NDA ने 303 सीटें लेकर तीसरी बार मजबूत सरकार बनाई है. कांग्रेस बौखला चुकी है. कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाने के लिए है. बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने का काम करेंगे.
बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी अंबाला में जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगामी कार्य योजनाओं और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
क्या बोले थे मल्लिकार्जुन खरगे?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा था कि गलती से उनकी सरकार बन गई है और ये सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कुछ नया नहीं कर रहे है बस वहीं बातें दोहरा रहे हैं. अगर बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होता तो ही वो कुछ फैसला लेने की स्थिति में होती.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों जेडीयू और तेलगू देसम पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. हालांकि एनडीए गठबंधन में शामिल नेता स्पष्ट तौर पर कह चुके है कि वो पीएम मोदी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन लगातार बीजेपी की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है.
यह भी पढ़ें: कैथल में सिख को 'खालिस्तानी' कह कर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रखा था इनाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















