एक्सप्लोरर
Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार को लिखा लेटर- NCR से बाहर करें हरियाणा के ये इलाके, फायदे से ज्यादा नुकसान हो रहा
NCR News: हरियाणा (Haryana) सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से राज्य का एक तिहाई हिस्सा अलग करने की मांग रखी है. इसके लिए उन्होंने एक पत्र लिखा है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर
CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा (Haryana) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) को लेकर अपनी एक बड़ी मांग रखी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने एनसीआर (NCR) से राज्य का एक तिहाई हिस्सा अलग करने की मांग रखी है. अपनी इस मांग को लेकर सीएम ने एनसीआर बोर्ड को एक पत्र भी लिखा है. इस मांग के पीछे कहा गया है कि इससे हमें लाभ के बजाय नुकसान हो रहा है.
क्या रखी है मांग
- मंगलवार को होने वाली एनसीआर की बैठक से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी मांग रख दी है. अपनी इस मांग को लेकर सीएम ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप पुरी को एक पत्र भी लिखा है.
- अपने पत्र के माध्यम से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एनआरसी से एक तिहाई हिस्से की कटौती करने को कहा है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शहरीकरण के बोझ को कम करने के लिए एनआरसी का विस्तार हुआ.
- जिसके बाद दिल्ली के आसपास के इलाकों में सुविधाएं और बुनियादी ढ़ांचे विकसित करने की बात कही गई. जिसके कारण एनआरसी का क्षेत्र विस्तार हुआ था.
कितना हिस्सा है एनआरसी में
- बता दें कि वर्तमान में हरियाणा में कुल 22 जिले हैं. जिसमें से 14 जिले एनसीआर में आते हैं. इन 14 जिलों में गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, करनाल, जींद, महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल, चरखी दादरी और नूंह हैं.
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का करीब 45.98 फीसदी हिस्सा हरियाणा का है. वहीं 26.92 फीसदी हिस्सी उत्तर प्रदेश का एनसीआर में है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























