Haryana Election 2024: गुरनाम सिंह चढूनी लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव, सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
Haryana Assembly Election 2024: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. चढूनी कुरुक्षेत्र के पिहोवा से चुनाव लड़ सकते हैं.

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा ऐलान किया है. गुरनाम सिंह चढूनी ने इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने में लड़ने की घोषणा की है. चढूनी और उनके साथी संयुक्त संघर्ष पार्टी के बैनर तले 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चढूनी खुद भी कुरुक्षेत्र के पिहोवा से चुनाव लड़ सकते हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी ने संयुक्त संघर्ष पार्टी नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत साल 2021 में की थी. साल 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भी संयुक्त संघर्ष पार्टी ने हिस्सा लिया था. इस चुनाव में संयुक्त संघर्ष पार्टी ने कुल 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सभी जगह हार का सामना करना पड़ा था.
कौन हैं गुरनाम सिंह चढूनी?
गुरनाम सिंह चढूनी 65 साल के हैं. वे कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. चढूनी का जन्म साल 1959 में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम बलविंदर कौर हैं. बलविंदर कौर भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं. गुरनाम सिंह चढूनी कई किसान आंदोलन में प्रमुख चेहरा रहे हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी साल 2008 में उन्होंने कृषि ऋण माफी के लिए एक अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में किसानों के साथ सरकार से उनकी सूरजमुखी की फसल खरीदने की मांग का विरोध किया. उन्होंने 2020-2021 के बीच हुए किसान आंदोलन में भी एक अहम भूमिका निभाई थी.
गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने साल 2019 में उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. हालांकि, ये चुनाव भी वो हार गए थे. अब एक बार फिर से वे चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे. उनके ऐलान से दूसरी पार्टियों की टेंशन जरूर बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी! रिहायशी इलाकों में बन सकेंगे चार फ्लोर, इन शर्तों के साथ हटी रोक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























