Punjab: रेलवे ट्रैक पर मिला गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता का शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच
गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ़ विकी गौंडर के पिता का शव बुधवार को मलोट गंगानगर रेलवे ट्रैक से मिला. पुलिस जांच में जुटी है कि महिल सिंह की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की है.

Punjab News: अपराध की दुनिया में लंबे समय तक अपना दबदबा बनाकर रखने वाले मृतक हरजिंदर सिंह उर्फ़ विकी गौंडर के पिता महिल सिंह का शव मलोट गंगानगर रेलवे ट्रैक के पास गांव डबवाली ढाब में मिला है. कल दोपहर 2 बजे के करीब रेलवे ट्रैक पर एक एक शव रेलवे पुलिस को मिला. जिसे शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. जिसकी पहचान मृतक गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता महिल सिंह के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जुटी हुई है कि विकी गौंडर के पिता महिल सिंह ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सुखबीर सिंह बादल का मान सरकार पर तंज- 'पंजाब के मंत्री अंगूठा छाप, अरविंद केजरीवाल के लोग देखते हैं काम'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















