पंजाब के इन रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा ये बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलने वाले है बड़े फायदे
पंजाब में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों का आधुनिकिकरण किया जा रहा है, जिससे ट्रेन में सफर करने वाले बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों, विकलांगों को फायदा मिलने वाला है.

Punjab News: भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर बड़े-बड़े बदलाव किए जाते रहे है. अब फिरोजपुर के रेलवे बोर्ड के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. रेलवे फिरोजपुर के 15 स्टेशनों पर लिफ्ट और ऑटोमैटिक सीढ़ियां यानि एस्कलेटर लगाई जा रही है. इसके अलावा लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर भी अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. जिससे बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों, विकलांगों के अलावा भारी सामान ढोने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलने वाला है.
स्टेशनों का किया जा रहा अपग्रेडेशन
रेलवे की डीआरएम सीमा शर्मा का कहना है कि रेलवे ने जिन स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना है, उनमें गुरदासपुर, उधमपुर, पठानकोट, होशियारपुर, मोगा, फिरोजपुर कैंट, मुक्तसर, फाजिल्का, कोटकपुरा, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, फिल्लौर, बैजनाथ पपरोला स्टेशन स्टेशन शामिल है. इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एस्केलेटर या लिफ्ट लगाई जाएगी. वही जालंधर कैंट के अलावा लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशनों पर भी अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है. वही प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का भी काम किया जाएगा.
लोगों को दिए गए निर्देश
डीआरएम सीमा शर्मा ने इन स्टेशनों पर लगाई जा रही लिफ्ट और ऑटोमैटिक सीढ़ियां का सही से उपयोग करने की अपील की है, यात्रियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि लिफ्ट में ज्यादा यात्री ना चढ़े, इमरजेंसी बटन को बिना वजह ना दबाये, वही आवश्यकता पड़ने पर ऑटोमैटिक सीढ़ियां का प्रयोग करें.
रेलवे बदलने वाला है 1275 स्टेशनों की तस्वीर
वही भारतीय रेलवे देशभर ने कुछ समय पर पहले एक घोषणा की थी कि देश के 1275 स्टेशनों आधुनिकीकरण किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नीति तैयार की गई है. जिसके तहत अलग-अलग राज्यों के स्टेशनों का कायाकल्प होगा, जिसमें पंजाब के भी 30 रेलवे स्टेशन शामिल है. स्टेशनों पर नई सुविधा की शुरूआत के साथ-साथ पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अब 10 साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना है जरूरी, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















