Russia Ukraine War: यूक्रेन से वापस आएंगी दादरी की नेहा, परिवार ने दी है यह जानकारी
Haryana News: हरियाणा की नेहा यूक्रेन में एक परिवार की मदद करने की वजह से चर्चा में हैं. नेहा के परिवार का कहना है कि वह मौका मिलते ही भारत वापस आएंगीं.
Haryana News: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वहां रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. सुरक्षा कारणों से अधिकतर स्टूडेंट्स यूक्रेन (Ukraine) भारत वापस आना चाहते हैं. वहीं दादरी शहर की नेहा ने अनूठी मिसाल पेश की है. नेहा यूक्रेन में एक परिवार की मदद के लिए वहीं ठहरी हुई हैं. नेहा ने बताया कि इस परिवार में से एक सदस्य सेना में शामिल होने गया है और इसलिए वह इस परिवार की मदद कर रही हैं.
यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही नेहा जिस घर में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही हैं. इस घर के मालिक ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के दौरान स्वेच्छा से अपने देश की सेवा के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल होने का फैसला किया. उनकी गैरमौजूदगी में नेहा उनके तीन छोटे बच्चों की देखभाल में उनकी पत्नी का समर्थन कर रही हैं.
उनकी माता सविता देवी ने बताया कि ''हमारी बेटी यूक्रेन में पढ़ाई कर रही है और वह एक परिवार की अभी सहायता कर रही है जो अपनी इच्छा के अनुसार यूक्रेन सेना में शामिल हो गया है. लेकिन जैसे ही उसको आने का मौका मिलता है तो वह अपने देश आ जाएगी, फिलहाल उस परिवार की सहायता कर रही है.''
हरियाणा सरकार कर रही है कोशिश
वहीं लड़की के पिता जोगिंदर ने बताया कि ''हमारी बेटी फिलहाल यूक्रेन में है और वहां काफी दहशत का माहौल है, हमने हरियाणा सरकार से भी बात की है और वह जल्द ही अपने घर आ जाएगी फिलहाल उस परिवार की सहायता कर रही है.''
हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर लगातार राज्य के बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही है. हरियाणा सरकार की ओर से 700 बच्चों को अब तक वापस लाने का दावा किया गया है. हरियाणा के करीब 1100 बच्चे यूक्रेन में फंसे होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























