Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हरियाणा में किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे ने चौंकाया
Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. इंडिया टुडे-सीवोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे में मतदाताओं ने क्या जवाब दिया.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक तरफ एनडीए एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने का दावा कर रहा है, वहीं इंडिया अलायंस के भी जीत के अपने दावे हैं. इन सबके बीच टीवी चैनल और एजेंसियां लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे करवा रही हैं. ताजा सर्वे की बात करें तो इंडिया टुडे सीवोटर ने मिलकर सर्वे किया है, जिसमें पता चला है कि इस बार लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा.
किसको कितनी सीटें?
इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे में ये पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इस सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी को आठ सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीटें आती दिख रही हैं. आईएनएलडी के हिस्से में एक भी सीट आती नहीं दिख रही हैं.
ऐसा रहा पिछली बार रिजल्ट
वहीं अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो हरियाणा में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. पार्टी ने यहां दस की दस सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इस बार भी बीजेपी प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों ने भी हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.
हरियाणा में मुख्य दलों की बात की जाए तो प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और जेजेपी अपने दावे को मजबूत बता रही हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें आएंगी.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















