Punjab: फिरोजपुर हमले में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, FIR में जोड़ी गई हत्या की धारा, जानिए पुलिस ने क्या कहा
Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दो दिन बाद 12 मार्च को कसोआना गांव निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इकबाल सिंह (53) पर तीन लोगों ने ईंटों से हमला कर दिया था.

Punjab: कुछ दिनों पहले फिरोजपुर के एक गांव में हमले में घायल हुए कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दर्ज एफआईआर में हत्या का आरोप जोड़ा है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पार्टी के कुछ सहयोगियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि हमले में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता शामिल थे.
पंजाब नतीजे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला था हुआ
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दो दिन बाद 12 मार्च को यहां कसोआना गांव निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इकबाल सिंह (53) पर तीन लोगों ने ईंटों से हमला कर दिया था. घटना में इकबाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने कहा कि इकबाल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई थी और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई.
आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
जीरा सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) बलराज सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ 13 मार्च को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि अब एफआईआर में धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई है. एएसआई ने कहा, "आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद पंजाब इकाई की पूरी कांग्रेस आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























