एक कैमरे पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में बहस, बिट्टू ने पूछा- 'सांसद कैसे बने?' औजला ने कहा- ये तो नए नए...
पंजाब बीजेपी के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस से सवाल किया कि अगर चुनावों में धांधली हुई है तो पार्टी कैसे जीती. इसपर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जवाब दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव 2024, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में धांधली के आरोपों ने सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. चुनाव आयोग और बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया है. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन का कहना है कि आयोग को राहुल गांधी के आरोपों का एक-एक कर जवाब देना चाहिए.
इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों में बहस हो गई. एक कैमरे पर पत्रकारों से बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला बातचीत करते दिखे. रवनीत सिंह बिट्टू ने पूछा कि ये कैसे जीते और सांसद बने?
#WATCH | Delhi | Congress MP Gurjeet Singh Aujla and Union MoS Ravneet Singh Bittu get into a debate on Rahul Gandhi's 'vote chori' claim
— ANI (@ANI) August 8, 2025
Union MoS Ravneet Singh Bittu asks, "How did they win and become an MP?"; Congress MP Gurjeet Singh Aujla says, "BJP has done rigging." pic.twitter.com/kssHjIxQDl
इसपर औजला कहते हैं इन्हें लगता था कि 400 पार हो जाएंगे, लेकिन फिर पता चला कि देश का मूड क्या हो गया. फिर इन्होंने एक, दो, तीन, चार प्लान बनाए. बी प्लान इन्होंने महाराष्ट्र में लगाया.
इसके बाद बिट्टू कहते हैं कि ये जो सांसद यहां प्रदर्शन करते हैं, अगर गड़बड़ी हुई तो ये कैसे आ गए, ये कैसे जीते? अब उनसे क्यों नहीं पूछते हैं?
रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना
इसपर कांग्रेस सांसद कहते हैं कि हम तो सरकार बनाने जा रहे थे. इनलोगों ने गड़बड़ी की. बीजेपी पूरी धांधली कर रही है. महाराष्ट्र और हरियाणा में इन्होंने गड़बड़ी की. ये तो नए-नए बीजेपी में गए हैं तो इन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है.
रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस में रह चुके हैं. वो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रजेंटेशन दिया और इसमें उन्होंने चुनावों में धांधली के आरोप लगाए. उन्होंने डॉक्यूमेंट्स् दिखाते हुए कहा कि ये धांधली के रिकॉर्ड्स हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















