भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने उठाया यह बड़ा कदम
Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीएम भगवंत मान ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं. अधिकारियों को आदेश पालन न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है.

CM Bhagwant Mann Government: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सभी DM, SDM, SSP और SHO को आदेश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को किसी भी तरह रोकें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा. वहीं, सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि पंजाब की जनता और विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा.
पंजाब में मान सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो गई थी. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम अहम माना जा रहा है. दरअसल, सरकार ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि अगर वह अपने एरिया में करप्शन पर कंट्रोल पाने में नाकामयाब हुए तो उनके खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा.
इससे पहले भी पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. करप्शन से निपटने के लिए एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया गया था, ताकि आम जनता शिकायत कर सके. यह नंबर जारी होने के बाद करप्शन के कई केस सामने आए और गिरफ्तारियां भी हुईं.
2027 की तैयारी में भगवंत मान
पंजाब में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वैसे तो पंजाब सरकार शुरुआत से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिव है, लेकिन अब चुनाव नजदीक आने का असर भी पंजाब में दिखेगा. साल 2022 में आप सरकार बनने के बाद से विजिलेंस पूरी तरह सक्रिय दिखी.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को जनता से सीधा कनेक्ट होने और मैदान में डटे रहने की सलाह दी थी, ताकि दिल्ली वाली गलती पंजाब में नहीं हो.
इनपुट: बलराम पाण्डेय
यह भी पढ़ें: Punjab: छठे वेतन आयोग के बकाया राशि का किश्तों में होगा भुगतान, पढ़ें मान सरकार के बड़े फैसले
टॉप हेडलाइंस

