Bhagwant Mann in Ludhiana: लुधियाना में AAP का बड़ा ऐलान, मूंग और बासमती पर किसानों को मिलेगी MSP
Ludhiana News: लुधियाना पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार मूंग और बासमती की फसलों पर किसानों को एमएसपी देगी.

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री बने भगवंत मान लुधियाना पहुंचे. डॉ मनमोहन सिंह आडिटोरियम में पहुंचकर मान ने बड़े ऐलान किए और कहा कि मूंग और बासमती की फसलों पर किसानों को एमएसपी दी जाएगी. साथ ही भगवंत मान ने शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल पर भी कटाक्ष किया.
'कम से कम आने वाली पीढ़ी के लिए तो कुर्सी छोड़ दें'
प्रकाश सिंह बादल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो हार गए हैं वह कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है. सत्तर-सत्तर हजार वाेटाें से हारने के बावजूद भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं है जबकि नौकरियों में 58 साल में रिटायर्ड हो जाते हैं. साथ ही मान ने कहा कि वह 94 साल में फिर चुनाव लड़ते हैं.
CM Bhagwant Mann ने पार्टी विधायकों के साथ की अहम मीटिंग, बजट को लेकर दिए गया यह आदेश
कम से कम आने वाली पीढ़ी के लिए तो कुर्सी छोड़ दें. मान ने आगे किसानों को लेकर बड़े ऐलान किए और कहा कि अगले विधानसभा सत्र में अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि मूंग और बासमती की फसल पर किसानों को एमएसपी दी जाएगी.
सीएम ने पार्टी विधायकों की अहम मीटिंग बुलाई
साथ ही गुरूवार को सीएम भगवंत मान की ओर से पार्टी विधायकों की अहम मीटिंग बुलाई गई. भगवंत मान ने विधायकों से राज्य के बजट (वित्तवर्ष 2022-23) के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सुझाव मांगने को कहा गया है. भगवंत मान ने अपने विधायकों से राज्य सरकार के हालिया फैसलों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचारित करने के लिए भी कहा है.
बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी मौजूद थे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के लगभग सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























