मान सरकार मिशन रोजगार से संवार रही युवाओं का भविष्य
पंजाब सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए मिशन रोजगार चला रही है. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के कारण पिछले 36 महीनों में 51,000 से अधिक नौकरियां दी गई हैं.

पंजाब की भगंवत मान सरकार राज्य में युवाओं का भविष्य संवारने के लिए लगातार काम कर रही है. जिसके लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं. जिसके लिए मान सरकार द्वारा मिशन रोजगार चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत मान सरकार राज्य में 51 हजार से ज्यादा नौकरियां दे चुकी है.
36 महीने में दी 51 हजार से ज्यादा नौकरियां
मान सरकार द्वारा मात्र 36 महीनों में 51,000 से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं. भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ठोस व्यवस्था अपनाई गई है, जिसके कारण एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है. अब पंजाब के युवा सरकार का हिस्सा बन रहे हैं.
योग्यता के आधार पर मिल रहा रोजगार
पंजाब सरकार पूरी तरह से योग्यता के आधार पर नौकरियां दे रही है. जिसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद नहीं है. किसी
भी तरह की सिफारिस को नकारा जा रहा है. यही कारण है कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 36 महीनों में युवाओं को रिकॉर्ड 51,000 नौकरियां दी हैं. साफ नीयत और सही नीति के तहत ही मान सरकार यह सब कर रही है और युवाओं को एक सुनहरा भविष्य दे रही है.
50,000 नौकरियां और देगी मान सरकार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जल्द ही युवाओं को 50,000 और नौकरियां देने का ऐलान किया है. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 नौकरियां दे चुकी है. बहुत जल्द सरकारी नौकरियों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जाए ताकि वे सामाजिक बुराइयों का शिकार न हों.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























