Punjab Breaking News Highlights: जालंधर उपचुनाव में बीजेपी ने दिया सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट
Punjab Breaking News Highlights: जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. उन्होंने रविवार को बीजेपी का दामन थामा था.
Background
Bathinda Military Station Firing News Highlights: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई है. मामले की जांच के लिए सेना ने पूरे एरिया को सील कर दिया है. छावनी में किसी को अंदर जाने या बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. पूरे मामले को सेना अपने स्तर पर हैंडल कर रही है.
कुछ देर पहले बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि ये हादसा बुधवार तड़के हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया. कुछ दिन पहले मिलिट्री स्टेशन से एक इंसास राइफल गायब हो गई थी. लगता है कि ये फायरिंग उसी गन से की गई है. आर्मी पूरे मामले की जांच कर रही है.
कुछ देर पहले खबर मिली है कि आर्मी ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आर्मी ने किसी भी तरह की आतंकी घटना होने से इनकार किया है. आपको बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 Corps का मुख्यालय भी है. यह जयपुर स्थित साउथ वेस्टर्न कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट्स हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के जो फायरिंग 80 मीडियम रेजिमेंट एटेलरी मेस में हुई थी. यूनिट के गार्ड रूम से कुछ दिन पहले असॉल्ट रायफल गायब हुई थी. शूटर की तलाश अभी भी आर्मी के जवान कर रहे हैं. ABP न्यूज़ को सेना मुख्यालय के सूत्रों के हलावे से जानकारी मिली है कि ये प्राइमाफेसी, फ्रैक्टीसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच चल रही है. वहीं SoP/प्रोटोकॉल के मामले में आरएम ने जानकारी दी है. बठिंडा की घटना पर आरएम ने एक बैठक भी बुलाई है. एनएसए ने भी जानकारी दी.
जालंधर उपचुनाव में बीजेपी ने दिया सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट
जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल पहले शिरोमणि अकाली दल में थे. रविवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. गौरतलब है कि अकाली दल ने बंगा (Banga) से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. वहीं मतगणना 13 मई को होगी.
इंसास राइफल बरामद
सेना ने अपने बयान में कहा कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ इंसास राइफल बरामद की है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















