बजरंग पूनिया का योगेश्वर दत्त पर हमला, बोले- 'अब बृजभूषण के गुर्गे संजय सिंह...'
Bajrang Punia News: बजरंग पूनिया ने कहा कि एशियन गेम्स के लिए जब मेरा नाम फेडरेशन ने डाला था तो योगेश्वर खुलकर मेरा विरोध कर रहे थे और अब ट्रायल नहीं करवाने की बात कह रहे हैं.

Bajrang Punia on Yogeshwar Dutt: पेरिस ओलंपिक के लिए आज रेसलिंग फेडरेशन की कमेटी में फैसला हुआ कि इस ओलंपिक के लिए कोई सलेक्शन ट्रायल नहीं कराए जाएंगे. वहीं इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि जब महिला पहलवान आंदोलन कर रही थीं तब क्या योगेश्वर दत्त जैसे लोग यह आरोप नहीं लगा रहे थे कि महिला पहलवान इसलिए विरोध कर रही हैं क्योंकि ये ट्रायल नहीं देना चाहतीं. उन्होंने कहा कि नयी डब्ल्यूएफआई कमेटी इस बात से सहमत है कि ओलंपिक कोटा विजेताओं के ट्रायल आयोजित करने की पुरानी नीति गलत थी.
योगेश्वर दत्त पर बजरंग पूनिया ने आगे कहा, "अब ये भाईसाब कह रहे हैं कि ट्रायल न कराना ही सबसे अच्छा तरीक़ा है. एशियन गेम्स के लिए जब मेरा नाम फेडरेशन ने डाला था तो योगेश्वर खुलकर मेरा विरोध कर रहे थे. अब बृजभूषण के गुर्गे संजय सिंह की फेडरेशन का हिस्सा बनते ही कह रहे हैं कि ट्रायल नहीं करवाए जाएंगे."
नयी WFI कमेटी इस बात से सहमत है कि ओलंपिक कोटा विजेताओं के ट्रायल आयोजित करने की पुरानी WFI की नीति गलत थी.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 21, 2024
जब महिला पहलवान आंदोलन कर रही थीं तब क्या योगेश्वर दत्त जैसे लोग यह आरोप नहीं लगा रहे थे कि महिला पहलवान इसलिए विरोध कर रही हैं क्योंकि ये ट्रायल नहीं देना चाहतीं.
अब… https://t.co/ICKcEJqCwy
इससे पहले योगेश्वर दत्त ने कहा, "आज हमारे ट्रायल कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह थे, जिसमें यही फैसला हुआ कि जिसने कोटा हासिल किया है वही ओलंपिक में जाएगा. समय कम है इसमें जैसा चला आता है वही रहेगा. उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए छह पहलवानों ने क्वालिफाई किया है."
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























