Punjab News: अमरिंदर सिंह ने पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए चरणजीत चन्नी को ठहराया जिम्मेदार, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
Punjab News: पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली को सुरक्षा में चूक की वजह से रद्द किया गया. अमरिंदर सिंह इस बात के लिए चरणजीत चन्नी पर बरसे हैं.

Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इस घटना के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का आह्वान किया. अमरिंदर ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है.
पंजाब में हुसैनीवाला के पास सड़क जाम में प्रधानमंत्री का काफिला फंस गया जिसके बाद वह रैली को संबोधित किए बिना लौट गए. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''अगर हमें अपने राज्य को सुरक्षित रखना है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखनी है, तो मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.''
कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है. अमरिंदर ने कहा, ''हम पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर दूर हैं, जहां कार्यक्रम (फिरोजपुर में) होने वाला था. अगर आप प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो आप क्या कर सकते हैं? हमें एक मजबूत सरकार की जरूरत है.''
चरणजीत चन्नी को ठहराया जिम्मेदार
अमरिंदर सिंह ने सुरक्षा में चूक के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को सुरक्षा की पूरी तरह विफलता के लिए जिम्मेदार हैं. इन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.''
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा में चूक होने की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर से बिना रैली किए ही पंजाब से दिल्ली वापस लौट गए.
Source: IOCL





















