मुंबई आरपीएफ ने 2 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ विदेशी शख्स को पकड़ा
शख्स के बैग से ‘एमफेटामाइन’ नामक एक मादक दवा मिली है. जब्त किए गए ड्रग्स की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है.

मुंबई: मुंबई में रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मुस्तैदी से एक विदेशी नागरिक को दो करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. एक नाइजीरियन नागरिक को आरपीएफ हेड कांस्टेबल के एन शेलार और आरपीएफ के अधीन कार्यरत महाराष्ट्र सुरक्षा बल के शिवाजी पवार ने पकड़ा.
शख्श 7 जुलाई को नई दिल्ली से एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान निलजे नाम की जगह और तलोजा (नवी मुंबई) के बीच 56 किमी की दूरी पर एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) करने के बाद नीचे उतरा. विदेशी नागरिक को दिवा स्टेशन के आरपीएफ थाना लाया गया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सनी ओचा आईवाईकेई (उम्र 41) और खुद को नाइजीरिया का नागरिक बताया. इसके पासपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई. वह नई दिल्ली से पनवेल स्टेशन तक एसी-3 टीयर टिकट पर यात्रा कर रहा था.
उसके बैग की जांच की गई तो उसमें एक संदिग्ध पदार्थ मिला. उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. इस बीच, मुंबई मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमांडेंट, मध्य रेल ने नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB), मुंबई के साथ समन्वय किया और उनकी मदद मांगी गई.
विशेषज्ञों के साथ जांच दल ने आरपीएफ थाना दिवा में आकर इस पदार्थ की जांच की और 2.3 किलोग्राम वजन वाले ‘एमफेटामाइन’ नामक एक मादक दवा का पता लगाया. जब्त ड्रग्स का अनुमानित मूल्य 2 करोड़ रुपये है. आरोपी और जब्त किए गए मादक पदार्थ को एनसीबी अधिकारियों ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए सौंप दिया गया. आरपीएफ कर्मियों द्वारा किए गए इस सजगता पूर्वक कार्य की उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है.
जानिए, कौन था विकास दुबे का बॉडीगार्ड अमर दुबे, बिकरु कांड से 4 दिन पहले हुई थी शादी
Source: IOCL























