'तुम्हारी ही बहन भेजकर...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी से भड़के वारिस पठान, BJP को सुनाई खरी-खरी
Waris Pathan on Sofiya Qureshi: एमपी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर जो टिप्पणी की, उससे वारिस पठान भी नाराज हैं. उन्होंने इस बयान की निंदा करते हुए इसे 'सेना का अपमान' बताया.

Warish Pathan on Col Sofiya Qureshi: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के लिए देश के सामने आईं बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने मंगलवार (13 मई) को एक जनसंबोधन में कहा, ''हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया.'' उनके इस बयान से ऐसा लगा मानो वो कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' बता रहे हैं. इसपर अब असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के नेता वारिस पठान भी नाराज हो गए हैं.
वारिस पठान ने विजय शाह के संबोधन का वीडियो शेयर कर 'एक्स' पर लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं और चमचे तालियां बजा रहे हैं. ये हमारी सेना का अपमान है!"
ऑपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं।और चमचे तालियाँ बजा रहे है।
— Waris Pathan (@warispathan) May 13, 2025
ये हमारी सेना का अपमान है !
कोई भी सच्चा भारतीय हमारी सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी का… pic.twitter.com/3oa0NGrFHn
BJP से कड़ी कार्रवाई की मांग
वारिस पठान ने आगे लिखा, ''कोई भी सच्चा भारतीय हमारी सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. कर्नल सोफिया कुरैशी का रिश्ता आतंकवादियों से जोड़ना निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.''
विजय शाह ने खुद दी थी सफाई
विवादों में घिरने के बाद एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह फिर मीडिया के सामने आए और बताया कि उनके बयान का वह मतलब नहीं था, जो लोगों ने समझ लिया. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. अलग मेरे भाषण को अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि मैं बस यह कहना चाहता था कि हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर हमारी बहनों का बदला लिया है."
बीजेपी से बर्खास्त होंगे विजय शाह?
विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार से मांग कर रहा है कि विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जाए और पार्टी से सस्पेंड किया जाए. दूसरी ओर, यह भाषण देने के कुछ घंटे बाद ही विजय शाह को भोपाल बुला लिया गया. माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव अपने मंत्री के इस बयान से खासा नाराज हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी है. इसके अलावा, संगठन महामंत्री ने असंतोष जताते हुए विजय शाह से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
Source: IOCL
























