Video: अंडरपास में डूबने लगी कार, स्थानीय लोगों ने तैरकर बचाई यात्रियों की जान, देखें रेस्क्यू का वीडियो
Viral Video: ठाणे में भारी बारिश के चलते एक अंडरपास में बाढ़ के पानी से एक कार पूरी तरह डूब गई, जिसके बाद उसनें सवार लोगों की जान खतरे में आ गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में ठाणे में भारी बारिश के कारण एक भयावह घटना सामने आई है. यहां एक अंडरपास में बाढ़ के पानी से एक कार पूरी तरह डूब गई, जिसमें फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने तैरकर बचाया. इस डरावनी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है.
स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों ने तुरंत कार्रवाई की
बता दें कि सोमवार 18 अगस्त को भारी बारिश के बाद ठाणे के एक अंडरपास में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक कार उसमें फंस गई. तेज बहाव के कारण कार पानी में डूबने लगी और उसमें सवार लोग फंस गए. स्थिति को देखते हुए कुछ साहसी लोगों ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने पानी में कूदकर यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग पानी में तैरते हुए कार के पास पहुंचे और फंसे लोगों को बचाया.
People in cars dont have situational awareness about flooded roads and subways. This is a close shave.
— Kumar Manish (@kumarmanish9) August 19, 2025
“Two local youth swam to rescue two people stuck in a car in an underpass in #Thane !” #MumbaiRainAlert pic.twitter.com/Zzu8WTmZ1O
लोगों ने बाढ़ से निपटने के लिए इंतजामों की मांग की
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी में डूबी कार और बचाव कार्य को देखा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति कार के पास तैरता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स ऊपर से स्थिति पर नजर रखे हुए है. स्थानीय लोगों की इस बहादुरी को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है.
इस घटना को देखकर लोगों ने स्थानीय लोगों की हिम्मत की सराहना की, लेकिन साथ ही बाढ़ की स्थिति पर चिंता भी जताई. एक यूजर ने लिखा की स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया, लेकिन प्रशासन को ऐसे अंडरपास की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. वही कई लोगों ने बाढ़ से निपटने के लिए बेहतर इंतजामों की मांग की.
Source: IOCL























