Maharashtra Politics: 'मैं मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं, आपकी समस्याओं के लिए खड़ा हूं', मालेगांव की सभा में बोले उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray in Malegaon: एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पहली बार अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे उद्धव ठाकरे की सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. उन्होंने इस भारी भीड़ को पूर्वजों का पुण्य माना.

Maharashtra Politics: मालेगांव पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए वीर सावरकर को देवता बताया. उद्धव ठाकरे ने कहा हम साथ लोकतंत्र बचाने के लिए आए हैं. जीतने तक लड़ाई जारी रहेगी. सभा में उमड़ी भीड़ को उद्धव ठाकरे ने पूर्वजों का पुण्य माना. उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैं मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं, आपकी समस्याओं को हल करने के लिए खड़ा हूं.
शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न छिनने पर उद्धव ठाकरे का दर्द छलका. उन्होंने निर्वाचन आयोग के लिए आपत्तिजनक शब्द केंचुए का इस्तेमाल किया. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को ललकारते हुए पूछा कि क्या पार्टी शिंदे की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो तुरंत चुनाव कराए.
बीजेपी के पास है निरमा पाउडर-उद्धव ठाकरे
ठाकरे ने भ्रष्टाचार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के पास निरमा पाउडर है. मोदी पर बोलना देश का अपमान है. मोदी मतलब देश? उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ये मंजूर हैं? बीजेपी के परिवार का कोई क्रांतिकारी फांसी पर गया क्या? मैने इनका साथ छोड़ दिया तो हिंदुत्व छोड़ दिया कहते हैं. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनिल देशमुख की पोती से पूछताछ की जाती है.
उद्योग-धंधों के महाराष्ट्र से बाहर जाने सवाल
उद्योग-धंधों के महाराष्ट्र से बाहर जाने पर भी उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार को घेरा. उद्धव ठाकरे गुट ने मालेगांव में रैली के लिए भी बड़ी तैयारी की थी. उद्धव ठाकरे की रैली से पहले मराठी और उर्दू में पोस्टर लगाए गए थे. एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पोस्टर पर हमला बोला. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पहली बार अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे उद्धव ठाकरे की सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी.
Source: IOCL























