Maharashtra: नागपुर में दो दिनों के भीतर तीन किसानों की खुदकुशी, कर्ज और फसल खराब होने से थे निराश
पुलिस ने आज बताया कि खुदकुशी की तीनों घटनाएं जलालखेड़ा, अरोली और केलवाड़ थाना क्षेत्रों से जुड़ी हैं. फसल खराब होने और कर्ज की वजह से नागपुर जिले में दो दिनों के भीतर तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली.

Farmers Suicide Case in Maharashtra: महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर जिले में दो दिनों के भीतर तीन सीमांत किसानों ने खुदकुशी कर ली. घटना का कारण फसल का खराब होना और कर्ज बताया जा रहा है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुदकुशी की तीनों घटनाएं जलालखेड़ा, अरोली और केलवाड़ थाना क्षेत्रों से जुड़ी हैं. रविवार को 62 वर्षीय विट्ठलराव उमरकर नागपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर जलालखेड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडा गांव में घर में पंखे से लटके मिले.
जलालखेड़ा थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि मृतक उमरकर के पास ढाई एकड़ जमीन है. उन्होंने कहा, ‘‘उमरकर ने तीन लाख रुपये का फसल ऋण लिया था. भारी बारिश के कारण किसान की फसल खराब हो गई थी और पिछले कुछ दिनों से उदास थे.’’ एक अन्य घटना में शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर मौदा तहसील के टांडा गांव में रविवार शाम 36 वर्षीय कृष्णा सयाम नामक एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला. अरोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सयाम ने रिश्तेदारों से उधार लिया था.
Mumbai: अमित शाह ने फूंका BMC चुनाव का बिगुल, कहा- उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया
पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना से हुई मौत का दर्ज किया मामला
आरोप है कि रिश्तेदार कर्ज चुकाने के लिए मजबूर कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘रविवार शाम को सयाम ने पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगा ली.’’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना केलवाड़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव में हुई. सावनेर तहसील के उमरी गांव निवासी 35 वर्षीय किसान अशोक सरवे ने फसल खराब होने के कारण खेत में जहर खा लिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘सरवे ने एक बीमा कंपनी से कर्ज लिया था. बारिश से फसल खराब होने के बाद किसान उदास हो गया. उसने शनिवार को सुबह 10 बजे खेत में जहर खाकर खुदकुशी कर ली.’’ पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Maharashtra: प्रधानाध्यापक का अपहरण करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























