Maharashtra News: डेटिंग एप से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने मिलने बुलाया और फिर कैद कर लिया, जानें हैरान करने वाला मामला
महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स से दोस्ती कर उसे घर बुलाया और कैद कर लिया. बाद में उससे 6 लाख रुपये लूटकर छोड़ दिया.

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भायंदर इलाके में एक 36 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला ने कैद करके रखा और धीरे-धीरे उससे 6 लाख रुपये वसूल लिए. मामले को लेकर पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों एक दूसरे से डेटिंग ऐप के माध्यम से मिले थे. श्रीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के मुताबिक महिला पर वसूली, चोरी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी. हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पैसे न दे पाने पर दी बदनाम कर देने की धमकी
पूरे मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जो कि फर्नीचर बनाता और भेजता है, वह इस महिला से एक डेटिंग ऐप 'क्वाक क्वाक' के जरिए बीती जुलाई में मिला था. जानकारी के मुताबिक महिला ने उसे ठाणे शहर बुलाया और जब वहां पहुंचा तो महिला उसे अपने घर ले गई, जिसके बाद महिला और अन्य आरोपियों ने पीड़त को कैद कर लिया, जिसमें से एक महिला ने उसे मारा भी और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की मांग की. उन्होंने पीड़ित को यह भी धमकी दी कि अगर वह पैसा नहीं दे पाएगा तो वह उसे बदनाम कर देंगी. उन्होंने उसका और उसके पास रखे पत्नी का भी क्रेडिट कार्ड छीन लिया, साथ ही उससे 6 लाख 32 हजार 100 रुपये उसके जाने से पहले निकाल लिए. मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि आगे की कार्रवाई और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना से राहत की खबर! 1857 नए मामले, 96% पहुंची रिकवरी रेट
Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















