Mumbai News: मुंबई से दुर्गापुर जाते हुए स्पाइजेट का विमान टर्ब्युलेंस में फंसा, 40 यात्री हुए घायल
रविवार को स्पाइसजेट की एक विमान मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था. इसी दौरान विमान तूफान में फंस गया. इस घटना में 40 यात्री घायल हो गए.

Mumbai: मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट रविवार शाम को तेज तूफान में फंस गई. इस कारण विमान में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. इनमें से 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं है हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है.
वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन अरुण कुमार ने कहा, “घटना में केबिन क्रू के एक सदस्य के अलावा, लगभग 40 यात्री घायल हो गए. उनमें से कुछ के सिर में चोटें आई हैं और उन्हें टांके लगे हैं. एक यात्री ने रीढ़ की हड्डी में चोट की भी शिकायत की है.
केबिन का सामान गिरने से कई यात्री हुए घायल
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने 189 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमान में इस घटना की पुष्टि की. अधिकारियों ने कहा कि लैंडिंग के दौरान विमान तूफान में फंस गया. वहीं सूत्रों ने कहा कि विमान के तूफान में फंसे से यात्री दहशत में आ गए. इस दौरान केबिन का सामान उनमें से कई पर गिर गया, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई.
विमान में 188 यात्री सवार थे
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों ने बताया कि विमान में 188 यात्री सवार थे. “कुछ यात्रियों के सिर में चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि वे अभी स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं. "
ये भी पढ़ें
Covid-19: बीते सप्ताह देश के 20 राज्यों में कोरोना के नए केस में हुआ इजाफा, जानें अपने प्रदेश का हाल
Source: IOCL























