पाकिस्तान पर श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान- 'मुस्लिम देशों के समूह ने भी...'
Shrikant Shinde: खाड़ी और अफ्रीकी देशों में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान के आतंक का पर्दाफाश कर सांसद श्रीकांत शिंदे भारत लौटे. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया.

Shrikant Shinde on All Party Delegation: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खाड़ी देशों और अफ्रीकी देशों को जानकारी देने के बाद महाराष्ट्र के सांसद श्रीकांत शिंदे देश वापस आए हैं. देश वापसी पर पिता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुक्तगिरी बंगले पर उनका स्वागत किया.
दरअसल, खाड़ी और अफ्रीकी देशों में गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्रीकांत शिंदे ने किया था. इस वक्त दोनों पिता और पुत्र ने जमकर राहुल गांधी की आलोचना की. एक ओर एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी को 'गंदी राजनीति' बंद कर देनी चाहिए. वहीं, श्रीकांत शिंदे ने राहुल गांधी को सलाह दी कि शशि थरूर से कुछ सीखें.
खाड़ी और अफ्रीकी देशों में पाकिस्तान के आतंक की पोल खोलने के बाद देश वापसी करने पर श्रीकांत शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने एक युवा सांसद को नेतृत्व करने का मौका दिया, इसके लिए वे आभारी हैं.
'राहुल गांधी को शशि थरूर से सीखना चाहिए'- श्रीकांत शिंदे
इसी के साथ उन्होंने कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ सांसद शामिल थे. कई देशों ने चुप्पी साधी, लेकिन उन्होंने भारत के प्रति सहानुभूति जताई और हमले की कड़ी निंदा की. सभी देशों पर पीएम मोदी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखा. राहुल गांधी को भी देशहित में सोचना चाहिए और शशि थरूर से कुछ सीखना चाहिए."
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के नरेटिव ध्वस्त करने में कामयाबी पाई है. खास तौर पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों ने भी भारत को समर्थन दिया है. इस्लामाबाद सीमा पार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान इसी समूह से मदद मांगता था.
'पिता होने के नाते श्रीकांत पर गर्व'- एकनाथ शिंदे
वहीं, सांसद श्रीकांत शिंदे के पिता और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "14 दिन का दौरा पूरा कर सांसद श्रीकांत शिंदे मुंबई लौटे हैं. आज का दिन गर्व और खुशी का दिन है. एक पिता होने के नाते श्रीकांत पर गर्व है. चार देशों में भारत का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा गया. 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला."
एकनाथ शिंदे ने कहा कि श्रीकांत शिंदे की टीम ने भारत की बात शानदार ढंग से रखी और पाकिस्तान के आतंक के नकाब को बेनकाब किया. पाकिस्तान प्रायोजित हमले का करारा जवाब दिया गया. सभी देशों का समर्थन भारत को मिला.
'आज हम कहां और पाकिस्तान कहां'- एकनाथ शिंदे
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "भारत और पाकिस्तान को एक ही समय आज़ादी मिली, लेकिन आज हम कहां हैं और वे कहां हैं, यह श्रीकांत शिंदे ने दुनिया को दिखा दिया है." वहीं, पीएम मोदी के बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का प्रस्ताव रखने का अवसर मिला और एक युवा सांसद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाने का मौका मिला, इसके लिए आभार."
Source: IOCL























