Maharashtra Suicide: पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर रिश्तेदार ने खुद को मारी गोली, मौत
महाराष्ट्र के लातूर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर उनके 81-वर्षीय रिश्तेदार ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

महाराष्ट्र के लातूर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर उनके 81-वर्षीय रिश्तेदार ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर पाटिल ने सुबह करीब नौ बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. चंद्रशेखर को हनमंतराव पाटिल के नाम से जाना जाता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘वह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के रिश्ते के भाई थे. हनमंतराव पूर्व मंत्री के ‘देवघर’ आवास के समीप रहते थे और अक्सर वहां आते-जाते रहते थे. वह पिछले कई वर्षों से किसी बीमारी से जूझ रहे थे. ’’
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री का बेटा मौजूद थे. जांच के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिबेश फीवर, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र जगदले और अन्य समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
अधिकारी ने कहा कि रिश्ते में वह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के रिश्ते के भाई थे और हनमंतराव पूर्व मंत्री के ‘देवघर’ आवास के पास में ही रहते थे और अक्सर वहां आते-जाते रहते थे. वह पिछले कई वर्षों से किसी बीमारी से जूझ रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
Maharashtra News : प्याज के सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसान, मंत्री के सामने हुआ जमकर हंगामा
Source: IOCL





















