शरद पवार ने पहलगाम का जिक्र कर कहा, 'सिर्फ 4 मिनट में हमारी सेना ने पाकिस्तान में शत्रु को...'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमने पड़ोसी देश को कहा कि हम संघर्ष नहीं करना चाहते, लेकिन अगर आपने संघर्ष किया तो फिर जवाब दिया जाएगा.

एनसीपी (एसपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बारामती में झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. पवार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भारतीय सेना ने सारी दुनिया को यह दिखा दिया कि भारतीय सेना क्या है.
शरद पवार ने कहा, ''हमने देखा की पहलगाम में हमारे पड़ोसी मुल्क से आए कुछ लोगों ने हमला किया यह हमला देश पर किया हमला था. सिर्फ 4 मिनट में हमारी सेना ने पड़ोसी देश में शत्रु के जो 9 बेस थे, उन्हें सेना ने खत्म किया. हमने पड़ोसी देश को कहा कि हम संघर्ष नहीं करना चाहते, लेकिन अगर आपने संघर्ष किया तो फिर जवाब दिया जाएगा.''
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''यह इतिहास हमारी सेना ने हाल में कर के दिखाया है, इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को सेना पर गर्व है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















