Maharashtra: बेटी सुप्रिया सुले को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- 'वो अपने काम के दम पर...'
Maharashtra News: शरद पवार ने सुप्रिया सुले की तारीफ करते हुए कहा कि कोई एक बार वोट दे देगा लेकिन अगर काम नहीं किया तो मतदाता वोट नहीं करेंगे. पवार ने कहा कि अपने काम के दम पर सुप्रिया सुले जीती है.

Maharashtra Politics: एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले ने अपने काम पर तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. एनसीपी नेता ने कहा कि उनकी बेटी स्वप्रेरित है. उसे लोगों ने चुना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में उसका काम शानदार है. वोटर्स एक बार वोट दे देगा लेकिन काम नहीं करने पर कोई वोट नहीं देगा. सुले बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं.
महिला आरक्षण पर सरकार से की ये मांग
इसके साथ ही शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका स्तर पर महिलाओं को आरक्षण है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि विधानसभा और लोकसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देश देने का फैसला करें और एनसीपी उनके साथ खड़ी रहेगी.
बता दें कि हाल ही में एनपीसी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र में एनसीपी की जिम्मेदारी अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को दी है. उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, प्रफुल्ल पटेल को दूसरे राज्य के लिए कार्य़कारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को पार्टी में कोई भूमिका नहीं दी गई है. अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. शरद पवार के इस फैसले के बाद अजित पवार ने पार्टी में अपने लिए भूमिका मांगी थी. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.
अजति पवार के इस बयान के बाद शरद पवार का भी बयान सामने आया था. शरद पवार ने कहा था कि कोई एक व्यक्ति किसी की भूमिका के बारे में फैसला नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा था कि अजित पवार समेत पार्टी के नेता मिलकर इसका फैसला करेंगे. शरद पवार ने कहा कि हर कोई अपनी पार्टी के लिए काम करना चाहता है और इसलिए अजित पवार ने भी अपनी भावना व्यक्त की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























