एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'उनकी शिवसेना को असली कहना ऐसे ही जैसे अमेरिका...'
Sanjay Raut News: संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे अमित शाह के दबाव और धनबल के कारण शिवसेना के मालिक बन गए हैं. यह एक अस्थायी दौर है, दिल्ली में इनकी सरकार हटने से यह भी हट जाएंगे.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासत एक बार फिर गरमा गई है. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में वार पलटवार का दौर जारी है. हाल ही में शिवसेना के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकना शिंदे ने उनकी शिवसेना के असली होने की बात दोहराई. वहीं अब इस पर उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पलटवार किया.
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा, "शिंदे गुट को असली शिवसेना कहना और उनको अमित शाह द्वारा सर्टिफिकेट देना यह ऐसा है जैसे अमेरिका में जो रिपब्लिकन पार्टी है उसको रामदास अठावले की पार्टी कहने जैसा है. महाराष्ट्र की जनता ने यह साफ कर दिया है. चुनाव आयोग पर दबाव डाल कर विधायक जीत जाने से शिंदे गुट की शिवसेना असली शिवसेना नहीं है."
'एकनाथ शिंदे ने किया धोखा'
उन्होंने आगे कहा, "एकनाथ शिंदे अमित शाह के दबाव और धनबल के कारण शिवसेना के मालिक बन गए हैं. यह एक अस्थायी दौर है, दिल्ली में इनकी सरकार हटने से यह भी हट जाएंगे. शिंदे को यह नहीं भूलना चाहिए की उनको बालासाहेब ने जेल जाने से बचाया था और आज उनकी शिवसेना को तोड़ दिया गया यह विश्वासघात है."
'हमारी शिवसेना असली'
बता दें कि गुरुवार (19 जून) को शिवसेना के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारी शिवसेना का 59वां स्थापना दिवस है. आज कहीं और भी एक सभा (उद्धव गुट) चल रही है. लेकिन यह सभा (हमारी) बालासाहेब के विचारों की है और दूसरी सभा सत्ता के लिए मजबूर और बिका हुआ लोगों की है. असली शिवसेना हमारी है. हमारे पास धनुष-बाण का चिन्ह है और जनता का आशीर्वाद भी. 59 वर्षों में शिवसेना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है."
'बालासाहेब को दिया धोखा'
शिंदे ने ये भी कहा, "हमारे पास आत्मविश्वास है, उनके पास सिर्फ अहंकार. जिस कांग्रेस का बालासाहेब ने विरोध किया था, उसी की गोदी में कुछ लोग सत्ता के लिए बैठ गए. सत्ता के लिए उन्होंने लाचारी अपनाई. बालासाहेब और उनके विचारों के साथ विश्वासघात किया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























