महाराष्ट्र में भी दिखी योग दिवस की ऊर्जा, सीएम फडणवीस समेत दोनों डिप्टी सीएम ने दिए ये खास संदेश
Yoga Day: 21 जून 2025 को पूरे देश में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. महाराष्ट्र में पुणे और मुंबई जैसे शहरों में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. CM फडणवीस ने भी किया योग.

International Yoga Day 2025: आज 21 जून 2025 को पूरे देशभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया. इस अवसर पर देश के स्कूल, पार्क, सार्वजनिक मंच समेत डेढ़ लाख से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
हर राज्य, हर शहर और हर वर्ग के लोगों ने तन-मन-आत्मा को संतुलित करने वाली इस प्राचीन भारतीय परंपरा में भाग लिया। महाराष्ट्र में भी योग दिवस को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं और सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया.
फडणवीस ने दिया एक पृथ्वी, एक आरोग्य, त्यासाठी योग का नारा
पुणे में 'भक्तीयोग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष रूप से भाग लिया. फडणवीस ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा— "एक पृथ्वी, एक आरोग्य- त्यासाठी योग!" उन्होंने योग और वारकरी परंपरा के संगम को अनूठा बताया. उन्होंने कहा कि योग केवल आसन नहीं बल्कि यह हमारी संस्कृति, जीवनशैली और मानसिक व शारीरिक आरोग्य का आधार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव लाना एक ऐतिहासिक पहल थी, जिसे वैश्विक समर्थन मिला. इस कार्यक्रम में पुणे यूनिवर्सिटी और 700 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. फडणवीस ने पुणे को वारी में नया "रिंगण" देने के लिए भी सराहा.
Yoga for One Earth, One Health...
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 21, 2025
🧘CM Devendra Fadnavis at the 'Warkari BhaktiYog' program on the occasion of International Yoga Day
Minister Chandrakant Patil, MoS Madhuri Misal, Prof Sadanand More and other dignitaries were present.
🧘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या… pic.twitter.com/zmyZ2HMRpw
एकनाथ शिंदे ने भी योगा कार्रयक्रम में पहुंच कर किया प्रेरित
वहीं मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'योगा बाय द बे' कार्यक्रम में भाग लेकर मुंबईवासियों को योग के प्रति प्रेरित किया. यह कार्यक्रम टाइम्स ऑफ इंडिया, योगा इंस्टिट्यूट, इंडियन कोस्ट गार्ड और शिवसेना प्रवक्ता शायना एनसी के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से अब योग पूरे विश्व में लोकप्रिय हो गया है. उन्होंने युवाओं को व्यसनों से दूर रहकर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मिकी मेहता और अन्य योग शिक्षकों की उपस्थिति रही.
अजित पवार ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं
डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी योग दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "योग एक मानसिकता है जो व्यक्तिगत कल्याण और ग्रह के स्वास्थ्य दोनों को पोषित करती है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, आइए हम योग को आंतरिक संतुलन के मार्ग के रूप में अपनाएं और प्रत्येक सचेत कार्य और विकल्प के साथ ग्रह का समर्थन करें."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























