साथ आने की पहल पर राज ठाकरे के सामने उद्धव गुट की शर्त? संजय राउत बोले- 'आप हमारे दुश्मन को...'
Sanjay Raut News: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ आने को लेकर दिए बयान से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. वहीं अब उनके बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Sanjay Raut On Raj Thackeray and Uddhav Thackeray: बीएमसी चुनाव से पहले राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हित में अगर साथ आना पड़े तो मैं उसके लिए तैयार हूं. उनके इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी है. वहीं अब राज ठाकरे के बयान पर संजय राउत का भी रिएक्शन आया है.
राज ठाकरे के उद्धव ठाकरे के साथ आने के बयान को लेकर संजय राउत ने कहा कि दोनो भाई हैं, नाता कायम हैं. राजनीतिक मतभेद हो सकता है. राउत ने आगे कहा, "आज की बीजेपी महाराष्ट्र की नंबर वन दुश्मन है. जिस तरह से अमित शाह ने अपने स्वार्थ के लिए शिवसेना को तोड़ा है ऐसे लोगों को घर में जगह नहीं देंगे. सत्ता नहीं मिलेगी स्वाभिमान रखेंगे."
'स्वाभिमान से समझौता नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "ऐसे लोगों को हम अपने घर में जगह नहीं देंगे ना बात करेंगे ना उनके साथ पानी पियेंगे, यह हमारी भूमिका है महाराष्ट्र स्वाभिमान की भूमिका है क्या होगा से ज्यादा से ज्यादा हमको सत्ता नहीं मिलेगी, ना नहीं मिलने दो. स्वाभिमान से हम कोई समझौता नहीं करेंगे. हमारी यही एक मांग है कि आप उनसे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेंगे तो जरूर हम आपसे बात करेंगे."
उद्धव गुट ने रख दी शर्त
संजय राउत ने ये भी कहा, "राज ठाकरे ने अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई गीले शिकवे हमें हैं दोनों भाइयों में तो मैं उसको मैं नहीं रखूंगा, दूर करूंगा महाराष्ट्र के हित के लिए. उस पर उद्धव ठाकरे ने कहा है हम भाई हैं, हमारे में कोई गले शिकवे नहीं हैं अगर कोई है तो उसे मैं मिटा दूंगा, लेकिन जिसे हम महाराष्ट्र के दुश्मन मानते हैं शिवसेना के दुश्मन मानते हैं, उसको आप अपने घर में जगह मत देना, उनके साथ खाने पीने को मत बैठना. यह अगर आपको मंजूर है तो हम जरूर बात करेंगे. बहुत टाइम है पहले हमारे घर की बात खत्म हो जाने दो."
Source: IOCL























