'किले शिवाजी महाराज के, जश्न BJP का', उद्धव ठाकरे गुट ने फडणवीस सरकार पर बोला बड़ा हमला
Sanjay Raut News: संजय राउत ने बीजेपी पर छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज घोषित होने का श्रेय लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि BJP ने किलों के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. इस बार उद्धव गुट का दावा है कि बीजेपी ने फिर से बिना बात के क्रेडिट ले लिया है. दरअसल, हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य के 12 किले UNESCO विश्व धरोहर स्थल के तौर पर दर्ज किए गए हैं.
अब संजय राउत दावा कर रहे हैं कि बीजेपी इसे अपनी कामयाबी समझ रही है, जबकि इससे पहले किलों को संरक्षित करने के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया.
'बीजेपी कर रही उत्सव की तैयारी'
शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, "यूनेस्को ने छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है. यह महाराष्ट्र और मराठी लोगों के लिए गर्व की बात है. महाराजा ने राजमहल नहीं बनवाए, उन्होंने स्वराज्य की रक्षा के लिए किले बनवाए. छत्रपति ने अपना राज्याभिषेक रायगढ़ किले में करवाया और रायगढ़ किले को ही अपनी राजधानी भी बनाया."
सामना में लिखा गया, "दिल्ली या महाराष्ट्र ने इस समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए कोई विशेष कोशिश नहीं की. अब जबकि महाराजा के 12 किलों को यूनेस्को द्वारा ‘मराठा सैन्य क्षेत्र’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है तो बीजेपी ने एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है."
'मानो बीजेपी की बदौलत बना स्वराज्य'
संजय राउत ने लिखा कि बीजेपी के मंत्रियों ने 106 स्थानों पर शिव आरती करने की घोषणा की है. किसी चीज का श्रेय लेना और तुरंत ही उसका राजनीतिक जश्न मनाना इस मामले में बीजेपी की कोई तोड़ नहीं है. उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता.
सामना में आगे लिखा गया, "अब विभागीय शक्ति प्रदर्शन, ढोल-नगाड़े और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मानो अब से यही कहा जाएगा कि शिवाजी महाराज का स्वराज्य और उनकी दुर्ग-संपदा बीजेपी की बदौलत ही बनी."
'लूटपाट की खुली छूट दी'
संजय राउत ने आगे लिखा, "आज, शिवाजी महाराज के नाम पर जश्न मनाने वालों का महाराष्ट्र का राज लुटेरों का राज बन गया है. लूटपाट की खुली छूट दे दी है और ये लोग शिवाजी महाराज के किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने की वजह से जश्न मना रहे हैं, शिव आरती आदि कर रहे हैं."
कहां है शिवाजी महाराज की तलवार?
शिवाजी महाराज की तलवार का जिक्र करते हुए संजय राउत ने लिखा, "कुछ महीने पहले ब्रिटिश संग्रहालय से छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार लाई गई थी और चुनाव से पहले इस मंडली ने उस तलवार की राजनीतिक यात्रा निकाली. उस तलवार का क्या हुआ? वह तलवार अब कहां है? असल में यह तलवार भवानी तलवार नहीं है जैसा कि सरकार दावा करती है. सरकार शिव प्रेमियों की भावनाओं से
खेल रही है. ऐसा इतिहासकार कहते हैं, फिर भी भाजपावालों ने तलवार की भी राजनीति की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























