Maharashtra: संजय राउत ने किरीट सोमैया पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बताया- 'राष्ट्रद्रोह'
Sanjay Raut:किरीट सोमैया ने 2013-14 में 'सेव विक्रांत' मुहिम चलाई थी और मुंबई में एयरपोर्ट से लेकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों चर्च गेट, नेवी नगर आदि से चंदा जमा किया था.

Maharashtra News: शिवसेना नेत संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने कहा कि साल 2013-14 में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत का प्रतीक भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस विक्रांत की जब सेवा खत्म हो रही थी और उसे 'वॉर म्यूजियम' बनाने की मांग की जा रही थी. तब भारत सरकार ने कहा था इसके लिए 200 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी.
ऐसे वक्त में आईएनएस विक्रांत को स्क्रैप में जाने से बचाने के लिए किरीट सोमैया ने 'सेव विक्रांत' मुहिम चलाई थी और मुंबई में एयरपोर्ट से लेकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों चर्च गेट, नेवी नगर आदि से चंदा जमा किया था. इस तरह से सोमैया ने 57 करोड़ से अधिक का चंदा जमा कर लिया था. किरीट सोमैया ने कहा था कि वो राज्यपाल के खाते में सारा पैसा जमा करेंगे, लेकिन उन्होंने पैसा राज भवन में जमा नहीं किया. सोमैया ने ये पैसे अपने चुनाव लड़ने में लगाए और अपने बेटे नील किरीट सोमैया की कंपनी में लगाए. यह घोटाला सिर्फ घोटाला भर नहीं है बल्कि एक राजद्रोह है. राउत ने कहा कि हमें राजभवन से सूचना मिली है कि इतनी राशि राजभवन को नहीं सौंपी गई है. पैसा कहां गया ?
संजय राउत ने आगे कहा, यह बात तब पता चली जब आरटीआई एक्टिविस्ट देवेंद्र उपाध्याय ने राजभवन से इसकी जानकारी मांगी. लेकिन, राजभवन से जवाब आया कि ऐसी कोई भी राशि हमारे पास जमा नहीं की गई है. मेरी केन्द्र सरकार से अपील है कि वे इसकी सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग से जांच करवाएं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा मामला है राष्ट्रद्रोह से जुड़ा मामला है.
यह भी पढ़ें: Patra Chawl Land Scam: ED की कार्रवाई पर बोले संजय राउत, 'चाहे गोली मार दो या जेल में डाल दो, मैं नहीं बैठूंगा चुप'
सरकार आपकी जांच करें, कार्यवाही करें-सोमैया
उधर किरीट सोमैया ने इस बारे में टीवी चैनल tv9 मराठी से बात करते हुए बताया कि "संजय राउत ने अब तक उनके और उनके बेटे पर 17 आरोप लगाए हैं. लेकिन एक भी सबूत नहीं दिखाए, क्या निकला खोदा पहाड़ निकली चुहिया, अगर उनके पास सबूत हैं, तो वे मुख्यमंत्री जी. जोकि उन्हीं की पार्टी के हैं उद्धव ठाकरे के पास जमा करें. सरकार आपकी, पुलिस आपकी, सिस्टम आपका जांच करें, कार्यवाही करें."
किरीट सोमैया ने इसके बाद कहा कि "संजय राउत जब 1040 करोड़ रुपए के मुंबई गोरेगांव पत्रा चॉल जमीन घोटाले में फंस चुके हैं, तो टाइम पास कर ये 17वां आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. उनको टाइम पास करने का शौक है, आप मेरे साथ टाइम पास ना करें.
वो दिखाएं तो सबूत और हम सबूत लाएं तो क्या मूंगफली की पुड़िया है? संजय राउत
इसका संजय राउत ने सोमैया को वापस उत्तर देते हुए कहा, " वो दिखाएं तो सबूत और हम जो बात कर रहे हैं कि आरटीआई के माध्यम से राजभवन से जानकारी मिली है कि, आईएनएस विक्रांत को बचाने के नाम पर ऐसी कोई राशि वहां जमा नहीं हुई है. तो ये क्या सबूत नहीं है? वो दिखाएं तो सबूत और हम सबूत लाएं तो क्या मूंगफली की पुड़िया है?"
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: संजय राउत पर ED की कार्रवाई पर NCP का निशाना, बताया- बदले की राजनीति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























