'जिस दिन रिजल्ट आया है, उस दिन से रवींद्र वायकर के...', संजय निरुपम का कांग्रेस और उद्धव गुट पर हमला
Sanjay Nirupam News: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि जिस दिन से लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया है, उस दिन से रवींद्र वायकर के खिलाफ शिवसेना (UBT) की तरफ से तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है.

Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र में सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले शिंदे गुट की शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वायकर ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से महज 48 वोटों से जीत हासिल की थी. वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन ईवीएम से जुड़े होने के कथित आरोपों को लेकर जुबानी जंग जारी है. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए हमला बोला है.
संजय निरुपम ने कहा, ''जिस दिन से रिजल्ट आया है. उस दिन से हमारे पार्टी के चुने उम्मीदवार रवींद्र वायकर के खिलाफ शिवसेना (UBT) की तरफ से तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है. जब से 48 वोट से वो हारे हैं, तबसे वो अफवाह फैला रहे हैं. उन्हें रिकाउंटिंग का मौका भी दो बार दिया गया. फिर भी आरोप लगा रहे हैं.''
संजय निरुपम का राहुल गांधी, अखिलेश यादव पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रशांत भूषण भी अभी इस EVM को लेकर चिल्लाने लगे हैं. मोबाइल कौन लेकर गया, इसकी जांच होनी चाहिए. मोबाइल किसका था ये पता लगना चाहिए. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रशांत भूषण जैसे लोग इतने पढ़े लिखे लोग हैं और वो मोबाइल से ऑपरेट करने की बात कर रहे हैं जो पॉसिबल ही नहीं है''.
ये नैरेटिव सेट किया जा रहा- संजय निरुपम
शिवसेना नेता ने मिड डे की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ''ये एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है. Mid Day की ये खबर प्लांट की गई है. Mid Day का रिपोर्टर फर्जी है. मिड डे की खबर सुनियोजित है. चार दिन से इस तरह की खबर छाप रहा है. इस पेपर के खिलाफ लीगल केस बनता है. जिलाधिकारी को भी बदनाम किया जा रहा है. हमारी पार्टी की तरफ से हमारे प्रमुख और सीएम एकनाथ शिंदे निर्णय लेंगे.''
कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस ने 'मिड डे' अखबार की एक रिपोर्ट शेयर करते सवाल पूछा कि EVM से जुड़ा इस तरह का गंभीर मामला कैसे हुआ. मुंबई में महायुति के उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन कथित तौर पर ईवीएम से जुड़ा था. इस सीट पर शिवसेना प्रत्याशी वायकर की जीत सिर्फ 48 वोट से हुई. कांग्रेस ने सवाल किया है कि आखिर वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल EVM से क्यों जुड़ा था? जहां वोटों की काउंटिंग हो रही थी, वहां मोबाइल फोन कैसे पहुंचा? इस बारे में चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
‘लोकसभा स्पीकर की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण, इस बार 2019 वाली स्थिति नहीं...’ संजय राउत का NDA पर निशाना
Source: IOCL






















