सपा विधायक अबू आजमी की मुस्लिमों से बड़ी अपील, 'मैं भी रहूंगा, आप हजारों की संख्या में आकर बता दीजिए कि हम...'
Maharashtra News: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 20 जून को मुंबई में एक कार्यक्रम का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है.

Abu Azmi On Waqf Act: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने वक्फ कानून के विरोध में एक बहुत बड़े सार्वजनिक सभा का ऐलान किया है. यह आयोजन 20 जून को मुंबई के डोंगरी स्थित कैसर बाग में किया जाएगा. इस सभा का नेतृत्व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा.
आजमी ने इसका ऐलान 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने मुस्लिम समुदाय और संविधान को मानने वाले सभी नागरिकों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे इस विरोध सभा में जरूर शामिल हों.
अनुरोध करता हूं कि बड़ी से बड़ी तादाद में आइए- आजमी
वीडियो संदेश में अबू आजमी ने कहा, "तमाम लोग जो इस मुल्क के संविधान को मानते हैं, चाहे वो किसी भी धर्म के हों, उन्हें मैं ये बताना चाहता हूं कि 20 जून को डोंगरी के कैसर बाग में एक बहुत बड़े सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जा रहा है. ये सभा नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में किया जा रहा है."
उन्होंने कहा, "इस देश के संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही है. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं जो लोग इस देश के कानून को मानते हैं कि सभी से अनुरोध करता हूं कि बड़ी से बड़ी तादाद में आइए. बड़े बड़े उलमा-ए-किराम कैसर बाद आएंगे."
📢 20 जून, 2025.
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 15, 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की क़यादत में वक़्फ़ संशोधन के खिलाफ़ एक अज़ीम इज्तिमा मुनक्किद किया गया है।
🕌 स्थान: क़ैसर बाग़, डोंगरी, मुंबई।
⏰ वक़्त: शाम 7:30 बजे।
❗ गुज़ारिश है कि सभी बड़ी तादाद में पहुंचे और इस ग़ैरआइनी क़ानून के खिलाफ़ अपना एहतेजाज… pic.twitter.com/sJEN3KWRCB
मैं खुद वहां मौजूद रहूंगा- आजमी
आजमी ने कहा, "आप हजारों की तादाद में आ कर बता दीजिए कि हम नए वक्फ के कानून के विरोध में हैं और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लीडरशिप में काम करेंगे. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जो कहेगा, आप उस पर पूरी ताकत के साथ चलेंगे. इस कानून को खत्म करने के लिए जितनी भी जद्दोजहद करनी पड़े आप करेंगे."
अबू आजमी ने अंत में कहा, "मुझे उम्मीद ही नहीं भरोसा है कि आप जरूर आएंगे इंशाअल्लाह, मैं भी जरूर आ रहा हूं. मैं खुद वहां मौजूद रहूंगा और हम सब मिल इस जसले को कामयाब बनाएंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























